आज भारत के खिलाफ Rilee Rossouw की किस्मत ने दी साथ, हिट विकेट के बाद भी नहीं हुए आउट, देखें विडियो
आज भारत के खिलाफ Rilee Rossouw की किस्मत ने दी साथ, हिट विकेट के बाद भी नहीं हुए आउट, देखें विडियो
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखरी मैच में साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज ने राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने 208.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए शतकीय पारी खेली. जहां इस मैच में रूसो का किस्मत ने बहुत साथ दिया. आज उनकी किस्मत उनके साथ कदम मिला कर चल रही थी. तभी तो वो आज हिट विकेट होने के बावजूद आउट नहीं हुए.
हिट विकेट हुए Rilee Rossouw फिर भी खेलते रहे
दरअसल, हुआ ये की भारतीय टीम की 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद नो बॉल फेंकी, इस गेंद पर स्टब्स ने एक रन लिया. अब स्ट्राइक पर फ्री हिट गेंद खेलने के लिए राइली रूसो (Rilee Rossouw) मौजूद थे और वो इस गेंद को बाउंड्री लगाने के चक्कर में क्रीज के काफी अंदर आ खड़े हुए. तभी रूसो (Rilee Rossouw) का पैर सीधा विकेट से जा टकराया.
लेकिन तब वो एक नो बॉल का सामना कर रहे थे जिसके चलते उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिला. इसके बाद राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने बहुत हीं धुअधार पारी खेली और पीछे मुद कर नन्ही देखा. जिसके बाद उन्होंने 20वें ओवर में अपना टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक मात्र 48 गेंदों में बनाया.
— Bleh (@rishabh2209420) October 4, 2022
सिराज ने कर दी गलती नहीं तो आज रिजल्ट कुछ और होता
बता दें कि राइली रूसो (Rilee Rossouw) के गलती का फायदा मोहम्मद सिराज को आसानी से मिल सकता था. दरअसल, राइली रूसो (Rilee Rossouw) का पैर विकेट से टकराता देख सिराज ने गेंद नहीं फेका. लेकिन अगर सिराज इस गेंद ना रोक कर फेंक देते तो साउथ अफ्रीका के लिए फ्री हिट पूरी तरह से बेकार हो जाती.
यह भी पढ़ें- ‘हमें पता है क्या करना है’, आखिरी मुकाबला हारने का Rohit Sharma को नहीं है दुख
साउथ अफ्रीका ने 49 रन से भारत को हराया
साउथ अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ 49 रनों से जीत दर्ज की. साथ टी20 इंटरनेशनल श्रृंखला को एक बेहतरीन अंत दिया. हालांकि, भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से जीत लीया है. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने तिरुवनंतपुरम में पहला T20 आठ विकेट से और दूसरा गेम गुवाहाटी में 16 रन से जीत कर ये श्रृंखला अपने नाम कर लिया था.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्लीन स्वीप करने का टूटा सपना, आखिरी मुकाबले में हारा भारत