Rishabh Pant के धमाकेदार शतक से उडा़ इंग्लैंड, टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है जहां इस बीच हर तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी की तारीफ हो रही है. तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत ने शतक लगाने के साथ-साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है जहां उन्होंने इंग्लैंड को हराने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.
Rishabh Pant बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऐसी परिस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई जब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ताश की पत्तों की तरह ढेर हो गए थे जिसके बाद ऋषभ पंत ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी दिखाते हुए क्रीज पर अपने आप को जमाया उसके बाद अपना शतक पूरा किया. इस मैच में ऋषभ पंत ने 125 रनों की शानदार पारी खेली जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित भी किया गया.
3rd ODI: Rishabh Pant scores maiden hundred in 106 balls. India 236/5 in 40.5 overs against England (259) in Manchester
Follow Live Updates:https://t.co/j3f0KavhZ7
— HT Sports (@HTSportsNews) July 17, 2022
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
सबसे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बना पाई. देखा जाए तो यह टीम इंडिया के गेंदबाजों की देन है जिन्होंने इंग्लैंड को ओवर खत्म होने से पहले ही ऑल आउट कर दिया. इस बीच भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
वहीं यूज़वेंद्र चहल को 3 और मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट हासिल हुए जिसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है क्योंकि साल 2014 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लिश जमीन पर सीरीज में जीत हासिल की है.
टॉप ऑर्डर का नहीं चला जादू
एक बार फिर से इस मुकाबले में देखने को मिला कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. सबसे पहले शिखर धवन ओपनिंग करने आए जो केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे जहां तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 17 रन की पारी खेली और वह भी आउट हो गए.
सूर्य कुमार ने 16 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जहां 72 के स्कोर पर भारत का 4 विकेट गिर चुका था. ऐसी परिस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को आगे पहुंचाया. इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या के बीच 133 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: जिस भारतीय खिलाड़ी को बाहर करने की हो रही थी मांग, वहीं बना मैच का असली हीरो