IND vs HK: Team India में हांगकांग के खिलाफ ऋषभ पंत की होगी वापसी, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Team India में हांगकांग के खिलाफ ऋषभ पंत की होगी वापसी, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था जो हर किसी के लिए बेहद ही चौंकाने वाली बात थी जिस पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी रिएक्शन दिया लेकिन देखा जाए तो खुद कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था जहां उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
हांगकांग के खिलाफ मिल सकता मौका
जिस तरह टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. ठीक इसी रणनीति के साथ टीम इंडिया चाहेगी कि हांगकांग को हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखें. ऐसे में माना जा रहा है कि आवेश खान जो पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा शामिल कर सकते हैं. देखा जाए तो बीते कई मुकाबले में ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के लिए एक एक्स ट्रैक्टर साबित हुई है जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Team India से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में रोता नजर आया पाकिस्तान का ये स्टार गेंदबाज, देखें विडियो
ऋषभ पंत को बाहर रखने का फैसला नहीं था आसान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने पर कई लोगों ने सवाल उठाया है जहां रोहित शर्मा ने भी खुद यह बताया कि ऋषभ पंत को बाहर रखने का फैसला लेना आसान नहीं था. देखा जाए तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच किसी एक खिलाड़ी का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने रोहित-विराट पर निकाली भड़ास, कहा- दोनों खराब शॉट खेलकर हुए आउट
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और यूज़वेंद्र चहल को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने रोहित-विराट पर निकाली भड़ास, कहा- दोनों खराब शॉट खेलकर हुए आउट