श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टीम में की बदलाव, ये है प्लेइंग 11
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टीम में की बदलाव, ये है प्लेइंग 11
भारत और श्रीलंका के बीच बस कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है जहां इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को जीत के अलावा कुछ और मंजूर नहीं होगा वरना टीम इंडिया के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है. ऐसे में टीम इंडिया को उन गलतियों से बचना होगा जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ की थी और उम्मीद है कि इस बार श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत बड़ा बदलाव किया है.
ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आएंगे जिन्होंने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना पूरी तरह से तय है जिन्होंने 60 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. ऐसे में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मुकाबले में इन तीनों खिलाड़ियों के खेलने पर मुहर लग चुकी है.
मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में कई बदलाव नजर आ सकते हैं. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर पूरी तरह कमजोर नजर आई. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत खराब शॉट खेलने की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे थे जिस वजह से माना जा रहा है कि इस बार ऋषभ पंत को बाहर करके दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. वहीं नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को आजमाया जा सकता है और ऑलराउंडर की भूमिका में दीपक हुड्डा मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी गायब
ये होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup में आज भारत का सामना श्रीलंका से, अब हारना मना है