Mohammed Shami को लेकर रोहित शर्मा घेरे में, खड़े हो रहें हैं कई बड़े सवाल

Mohammed Shami

Mohammed Shami को लेकर रोहित शर्मा घेरे में, खड़े हो रहें हैं कई बड़े सवाल

एशिया कप 2022 में जिस तरह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नजरअंदाज किया गया. उसके बाद लगातार रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद, आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में जगह ना देना, यह बेहद ही चौंकाने वाली बात थी.

Mohammed Shami के कोच ने उठाए सवाल

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप में नजरअंदाज किए जाने पर उनके कोच ने कहा कि, ‘मैं मानता हूं कि टेस्ट मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तैयार रखा है ताकि वह फिट रहें, पर परिस्थिति ऐसी थी कि आपके अनुभवी गेंदबाज बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. ऐसे में आपको टीम में एक अनुभवी गेंदबाज को खेलने का मौका देना चाहिए था.’ इस बात पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भी सवाल उठाए हैं और उनका मानना है कि एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शमी को नजरअंदाज करने की वजह से ही टीम इंडिया की आज यह स्थिति हुई है.

यह भी पढ़ें- Aaron Finch के लिए ODI सन्यास लेने का फैसला नही था आसान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

IPL में दिखाया शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईपीएल में जिस तरह गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसके बाद भी उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है यह किसी को नहीं समझ आ रहा. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया था उसके बाद यह उम्मीद थी कि उन्हें आगामी सीरीज में मौका दिया जाएगा लेकिन आईपीएल के बाद लगातार शमी को नजरअंदाज किया गया जिसका खामियाजा टीम इंडिया इस वक्त भुगत रही है. देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात पर हैरानी जताई है.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने ये कैसी चुनी टीम, ना ओपनर चला ना मिडिल आर्डर का खिलाड़ी

टीम में एक अनुभवी गेंदबाज की थी कमी

देखा जाए तो एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान से लगातार दो मुकाबले हारने की मुख्य वजह टीम इंडिया की गेंदबाजी रही है जहां देखा जाए तो इस वक्त एशिया कप में भारत से ज्यादा स्ट्रांग टीम कोई नहीं है और आज तक भारत के आगे कोई टीम नहीं टिक पाई है. इसके बावजूद भी जरा सा गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ती नजर आई क्योंकि यह 20-20 मैच है और एक गेंदबाज चार ओवर ही कर सकता है.

ऐसे में पांच अच्छे गेंदबाज तो आपकी टीम में होने ही चाहिए. भुवनेश्वर कुमार जो पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में उनके साथ एक अनुभवी बॉलर को टीम में होना चाहिए था जहां मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ना होने से पूरा लोड हार्दिक पांड्या पर पड़ गया और उसका नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ा.

यह भी पढ़ें- AB de Villiers को पहले ही पता था कोहली लगाएंगे 71वां शतक, वायरल हुआ ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *