पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से भी हारने पर Rohit Sharma को नहीं है कोई अफसोस
पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से भी हारने पर Rohit Sharma को नहीं है कोई अफसोस
भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और बताया कि इस मुकाबले के बाद हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा जिस पर आगे हम ध्यान देंगे. आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कई मायने में टीम इंडिया के लिए अहम था जहां आगे एशिया कप में बने रहना टीम इंडिया के लिए लगभग मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन बातों पर चर्चा की जो इस मैच में टीम इंडिया की कमजोरी नजर आई.
परेशान नहीं है Rohit Sharma
रोहित ने कहा कि लगातार दो मैच हारने के बाद भी हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत नॉर्मल है और हम इस बात को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं है. यह होते रहता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि 1-2 मैचों के नतीजे से परफॉर्मेंस नहीं आंकनी चाहिए. इसके बावजूद रोहित शर्मा ने इस बात को माना कि श्रीलंका के खिलाफ हमने 10 से 15 रन कम बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज आखिरी दो ओवर में सही ढंग से बल्लेबाजी नहीं कर पाए.
इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
श्रीलंका के हाथों मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और बताया कि अर्शदीप सिंह ने बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी की और इस मुकाबले में अपना काम किया. इसके अलावा रोहित शर्मा ने यजुवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की जिन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया को सफलता दिलाई. आपको बता दे कि इस मुकाबले में शुरुआती विकेट भारतीय स्पिनर के हाथों आए.
यह भी पढ़ें- Team India ने गंवाया करो या मरो का मुकाबला, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया
Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
वहीं टीम इंडिया में तीन पेसर बॉलर को खिलाने की बात पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम काफी समय से एक ही तरह की चीजों को करते आ रहे हैं. यही वजह है कि इस वक्त कुछ नया अपनाने की कोशिश की जा रही है जहां रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया में 3 पेसर बॉलर को खिलाने से पूरी तरह संतुष्ट है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम में चौथा तेज गेंदबाज होता तो नतीजा बदल सकता था.
यह भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी गायब