Rohit Sharma और Rahul Dravid की बुरी लत का टीम को उठाना पड़ रहा है बोझ
Rohit Sharma और Rahul Dravid की बुरी लत का टीम को उठाना पड़ रहा है बोझ
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ लगातार टीम इंडिया के साथ इतने प्रयोग कर रहे हैं कि अब हर कोई थक चुका है क्योंकि लगातार एक के बाद एक उसी गलती को दोहराने के बावजूद भी ना ही तो कप्तान और ना ही तो कोच की आँखे खुल रही है जिस वजह से नतीजा आज यह हो चुका है कि अच्छी खासी टीम इंडिया पूरी तरह बिखर चुकी है. इतना ही नहीं अब तो लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ यहीं करते रहेंगे तो फिर टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से टीम इंडिया बाहर हो जाएगी.
बार-बार गलतियों को दोहरा रहे हैं रोहित-राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ब्लू आर्मी मैदान पर उतरी तो भले ही कप्तान रोहित शर्मा केवल कुछ ही गेंद खेलकर आउट हो गए लेकिन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 208 रन का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा लेकिन गेंदबाजों का क्या कहना उनसे 208 रन का बड़ा स्कोर डिफेंड ना हुआ और 4 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने नतमस्तक हो गई क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर वही गलती की जो उन्होंने एशिया कप के सुपर 4 में की थी.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने दिनेश कार्तिक के साथ जो किया वो मजाक नहीं, हो सकता था विवाद
ये था मैच का द एंड
जिस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने प्रदर्शन दिखाया उसके बाद तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ की रणनीति किसी के पल्ले नहीं पड़ रही है. 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार से करवाना यह कोई भी तूक नहीं था जहां उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन देकर इसी वक्त मैच का द एंड कर दिया. टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट जिताने के लिए लाई गई कोच और कप्तान की जोड़ी लगातार तीन दफा सेम टू सेम मिस्टेक दोहरा चुकी है. अगर अगली बार ऐसा हुआ तो फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गई.
यह भी पढ़ें- Team India बहाना बनाना बंद करें, 19वां ओवर भुवी के कराने पर भड़के गावस्कर
गलती दोहराने की लग चुकी है लत
गलती एक बार होती है बार बार नहीं, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ अपनी गलती से बाज नहीं आ रहे हैं. इन दोनों ने इस गलती को लत बना दी है और लत आसानी से छूटती नहीं है जिसका टीम इंडिया को बहुत बुरी तरह खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ी तैयारी मानी जा रही है जिसमें अगर टीम इंडिया फेल हुई तो फिर आगे कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Team India की इस गलती ने पलटा मैच का रुख, पहले भी हो चूका है ऐसा लेकिन सुधारना नही है