Rohit Sharma ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, सबसे तेज 1000 टी-20 रन बनाने वाले कप्तान बने

Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्लेबाजी से एक ऐसा कारनामा किया है कि अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल काफी समय के बाद कोरोना से ठीक होकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में वापस लौटे हैं जिन्होंने भले ही इस मैच में केवल 24 रनों की छोटी पारी खेली हो लेकिन इसके बावजूद भी वह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हुए हैं जहां रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Rohit Sharma ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 14 गेंदों में 24 रन की शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे तेज 1000 टी- 20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को अब पीछे छोड़ दिया है. दरअसल विराट कोहली ने 30 पारियों में 1000 रन बनाए थे जबकि रोहित 29 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. देखा जाए तो अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 125 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3313 रन है.

Rohit Sharma ने फॉर्म में की वापसी

Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्लेबाजी से हर किसी को चौका दिया जहां 14 गेंदों में 24 रन बनाकर उन्होंने टीम इंडिया को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई जहां रोहित शर्मा के आउट होने के बाद इशान किशन ने मोर्चा संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी कुछ देर के बाद मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए.

टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला

Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है जहां टीम इंडिया को 50 रन से जीत हासिल हुई हैं. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी जमकर अंग्रेजों पर कहर बरपाया जिसके बाद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में रहा. इस बीच टीम इंडिया के कई और खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़े-  IND vs ENG: Hardik Pandya ने अकेले अंग्रेजों को दिखाए दिन में तारे, 50 रन से जीता भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *