कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज के पहली जीत पर नहीं दिखे खुश, दिया ये बड़ा बयान

rohit 4

कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज के पहली जीत पर नहीं दिखे खुश, दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों के टी20 सीरिज के पहले मुकाबले में बहुत बुरी तरीके से हराया है. भारतीय टीम अभी रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनो फोर्मेट में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रही है. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने खतरनाक साझेदारी की. तो वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने भी अपने कमाल के गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के पसीने छुड़ा दिए थे. पहले मैच में इतनी शानदार जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा नाखुश नजर आ रहे है और उन्होंने इस मैच को लेकर एक बड़ा बयान भी दे दिया.

जीत के बाद भी नाखुश रोहित शर्मा

captain sharma

सीरिज का पहला मैच एक बड़े रन से जितने के बाद नाखुश रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा की,

“हमें पता था कि यह थोड़ा कठिन होगा, शुरुआत में शॉट लगाना आसान नहीं था. जो खिलाड़ी तैयार हैं उन्हें अधिक समय तक आगे बढ़ने की जरूरत है और जिस तरह से हमने पहली पारी को समाप्त किया वह एक अच्छा प्रयास था. जब हमने पहले 10 ओवर पूरे किए, तो हमने नहीं सोचा था कि हम 190 तक पहुंच पाएंगे. यह लड़कों का शानदार प्रयास और शानदार फिनिश था.”

अभी टीम को सुधार करने की जरूरत- रोहित शर्मा

rohit sharma 4

सभी फोर्मेट में लगातार मैच जीत रही भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने दी नसीहत. बोले,

“खेल के तीन पहलू हैं जिनमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इसे बल्ले से प्लान को सही से आजमाना होगा. हम कुछ चीजों को सही करना चाहते हैं और कुल मिलाकर मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है. कुछ पिचें आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगी और हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं. यह सब आपके कौशल और ताकत का समर्थन करने के बारे में है. मुझे यहां वेस्टइंडीज में खेलना पसंद है. भारतीय टीम को हमेशा संयुक्त राज्य अमेरिका में फैंस से काफी सपोर्ट मिलता है. जिस तरह का फैंस समर्थन करते हैं. वह काफी शानदार है.”

यह भी पढ़ें- IND vs WI: पहले मुकाबले में नहीं चला वेस्टइंडीज का जादू, रोहित-कार्तिक की तूफानी पारी ने तोड़ा सपना

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

bowler 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बना कर 191 रन का टारगेट दिया. इस टारगेट को पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 8 विकेट लेकर 122 रन पर समेट दिया. अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन आश्विन और रवि विश्नोई ने अपने गेंदबाजी से 2-2 विकेट लेकर कमाल का खेल दिखाया.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में खेला कमाल का अर्धशतकीय पारी, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *