Rohit Sharma ने धोनी-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान
Rohit Sharma ने धोनी-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में रोहित ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. वे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए.
Rohit Sharma ने धोनी-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह
यह भी पढ़ें- जब Rohit Sharma से मिलने मैदान में घुस गया फैन, कप्तान के इस अंदाज से चारो तरफ हो रही है वाह-वही
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर धोनी और कोहली की लिस्ट में जगह बना ली है. ये तीनों ही कप्तान वनडे फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 50 से ज्यादा के औसत वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट 100 पहुंच गया है. अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 240 मैच खेले हैं और इस दौरान 9681 रन बनाए हैं. रोहित ने 29 शतक और 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दुसरे वनडे में भारत का प्रदर्शन
गौरतलब है कि रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 6 ओवरों में 18 रन दिए.वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा कर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. शुभमन ने नाबाद 40 रन बनाए.