वर्ल्ड कप के बाद Rohit Sharma एक फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास, केएल-पांड्या को मिलेगी जिम्मेदारी!
वर्ल्ड कप के बाद Rohit Sharma एक फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास, केएल-पांड्या को मिलेगी जिम्मेदारी!
Rohit Sharma: भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर काफी समय से चर्चा जारी है. कुछ लोगों का मानना है कि हार्दिक पांड्या को सीमित प्रारूप का कप्तान बना देना चाहिए जबकि टेस्ट की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रहे. बीसीसीआई भी इसी पक्ष में है कि रोहित के उत्तराधिकारी की खोज कर ली जाए. यह वजह है कि बीती कुछ टी20 सीरीज देखी जाए तो हार्दिक पांड्या ने भारत की कप्तानी की है. हालांकि, रोहित की गैरहाजिरी में कई वनडे सीरीज में कई अलग-अलग कप्तान देखने को मिले हैं, जिनमें केएल राहुल और शिखर धवन मुख्य हैं.
Rohit Sharma एक फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास
कुछ लोगों का मानना है कि 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. शायद यह जोर देकर कहा जा सकता है कि अगर रोहित किसी फॉर्मेट से संन्यास लेंगे तो यह टी20 इंटरनेशनल होगा. क्योंकि मौजूदा समय में हिटमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम संयोजन में फिट नहीं बैठते हैं. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह हार्दिक पंड्या लगातार टी20 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं.
विश्व कप के बाद होगा फैसला
मौजूदा समय में बीसीसीआई का फोकस 50 ओवर के विश्व कप पर है. बोर्ड में कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप के बाद एक फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या को सीमित ओवरों और केएल राहुल टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेने को तैयार हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, बेशक, हमेशा एक ऐसी योजना होती है.
लेकिन यह भविष्य की कप्तानी के बारे में बात करने का सही समय नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमारे कप्तान हैं और किसी भी चीज पर विश्व कप के बाद बात की जाएगी. अधिकारी के मुताबिक, रोहित विश्व कप के बाद अपने भविष्य पर फैसला ले सकते हैं. हार्दिक को वनडे की उपकप्तानी इस उद्देश्य की वजह से दी गई है कि वह भविष्य में जिम्मेदारी संभाल सकें.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: मैच में भारतीय तेज गेंदबाज शमी और सिराज हुए हावी, न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे