हम डरेंगे नहीं: Rohit Sharma ने पाकिस्तान के साथ मैच से पहले कर दिया है ऐलान
27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है जहां आज 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब हुंकार भर दी है और वह आज के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. आज से टीम इंडिया एशिया कप मिशन का आगाज करने जा रही है जहां आज शाम 7:30 बजे पहला मुकाबला टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ होना है जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पहले बेहद ही खास रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह जीत दर्ज की जा सकती है.
कप्तान Rohit Sharma ने किया ऐलान
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि हम अपने प्लान के मुताबिक ही काम करेंगे जहां हमने यह सोचा है कि कुछ नई चीजों को ट्राई किया जाएगा. उसमें हम सफल भी हो सकते हैं और फेल भी हो सकते हैं लेकिन हम डरेंगे नहीं और अपने प्लान पर काम करेंगे. देखा जाए तो इस वक्त दोनों ही टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है जो टीम के लिए एक मजबूत कड़ी साबित होते हैं. ऐसे में कहीं न कहीं दोनों टीमों को उन खिलाड़ियों का बैकअप ढूंढना होगा.
पहले क्या हुआ उस पर नहीं सोचना
एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि यह एक नया टूर्नामेंट है और एक नई शुरुआत है. इससे पहले क्या हुआ उस पर सोचने की ज्यादा जरूरत नहीं है. हम एक ग्रुप के तौर पर क्या सोच रहे हैं यह काफी पास होने वाला है. इसलिए हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे और उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.
मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया है कि टीम इंडिया स्क्वाड में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान होंगे.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की कौन सी बात छुपाकर उर्वशी रौतेला ने बचाई लाज, सोशल मीडिया पर मचा बवाल