Rohit Sharma बने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में एक ऐसा कारनामा किया है कि अब उन्होंने एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल दूसरा मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए टी- 20 इंटरनेशनल मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिनके सामने विराट कोहली भी अब फेल हो चुके हैं.
Rohit Sharma ने दर्ज किया रिकॉर्ड
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए जहां इसी के साथ रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है जहां पहले बल्लेबाज में आयरलैंड के पाँल स्टर्लिंग का नाम शामिल है.
Rohit Sharma is the GOAT.
This is why Rohit Sharma is the GOAT 🐐#RohitSharma𓃵 #INDvsENG pic.twitter.com/aKlVBXSPgT
— 🚩 VISHAL🚩🇮🇳 (@Chaurasiya_45) July 9, 2022
विराट कोहली भी रह गए पीछे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा चौका लगाते हुए 300 से ज्यादा चौका लगाने वाले दूसरे बल्लेबाजों की सूची में अपने आप को शामिल कर लिया है जहां विराट कोहली भी अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पीछे हो चुके हैं. दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम अब तक 298 छक्के हैं जो इस मामले में तीसरे नंबर पर है. देखा जाए तो लगातार विराट कोहली जिस तरह खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं. ऐसे में धीरे-धीरे उनके नाम जितनी भी उपलब्धियां थी वह पीछे रहती नजर आ रही हैं.
Team India ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए जहां दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसमें रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया के लिए 29 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाने में मदद की जहां इस मुकाबले में भी विराट कोहली केवल एक ही रन बना पाए. इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत है जहां साल 2017, 2018, 2021 और 2022 में भारत में यह कारनामा किया है.
ये भी पढ़े- Team India ने एजबेस्टन में किया हिसाब बराबर, 49 रनो से जीती सीरीज