इन 4 खिलाड़ियो का करियर रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद खत्म, संन्यास के अलावा नहीं बचेगा कोई दूसरा विकल्प
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. उन्हें कप्तानी सौंपने के साथ काफी उम्मीदें लगाई गई थी की वो भारत को तीनों फॉर्मेट में आईसीसी का खिताब जिताएंगे. लेकिन रोहित शर्मा ने अबकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया और टीम आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरी तरह हारी.
इसके बाद से लागतार बीसीसीआई में बात चल रही है रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की. ऐसे में अगर रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी से हटाया जाता है तो संभव है की भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को भी टीम को अलविदा कहना पड़ जाएगा. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ ही टीम से छुट्टी हो जाएगी.
केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में केएल राहुल के लागतार मौके मिले हैं. लेकिन फिलहाल केएल राहुल काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या अगर कप्तान बनते हैं तो ये संभव है की उनकी पहली पसंद केएल राहुल नहीं बल्की ईशान किशन होंगे.
युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल लिस्ट में शुमार हैं. युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में काफी मौके दिए हैं. युजवेंद्र चहल को मुख्य स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाता है. वहीं बात करें युजवेंद्र चहल के हाल के प्रदर्शन की तो वो कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी की बात करें तो वो युजवेंद्र चहल की जगह यकीनन कुलदीप यादव को मौका देंगे.
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लिस्ट में तीसरा नाम हैं. मोहम्मद शमी एक बेहद अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने लागतार मौका दिया है. लेकिन फिलहाल शमी अपनी चोट से काफी परेशान हो रहे हैं और वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या की पहली पसंद शमी नहीं बल्की युवा उमरान मलिक हैं.
वाशिंगटन सुंदर
लिस्ट में चौथा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का है. वॉशिंगटन सुंदर को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में खूब मौका दिया है. कुछ मौकों का सही उपयोग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ पर वो फेल भी हुए हैं. लेकिन इन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वो खुद को भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने के लायक नहीं साबित कर पाए. वहीं हार्दिक पांड्या की पहली पसंद अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हैं.
यह भी पढ़ें- आईपीएल से पहले बंगलौर के फैस को बड़ा झटका, कोहली नहीं खेलेंगे मुकाबला!