दूसरे टी20 में Rohit Sharma करने जा रहे हैं स्टार खिलाड़ियों को बाहर, ये होगी प्लेइंग इलेवन

Rohit Sharma

दूसरे टी20 में Rohit Sharma करने जा रहे हैं स्टार खिलाड़ियों को बाहर, ये होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरी टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बहुत बड़ा बदलाव करते नजर आ सकते हैं और माना जा रहा है कि इस मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है. दरअसल पहला मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यही रणनीति होगी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए. वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती हैं.

ओपनिंग में होगा बदलाव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने ही घर में पटखनी देने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज एक बहुत बड़ा दांव खेल सकते हैं और माना जा रहा है कि आज केएल राहुल नहीं बल्कि विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी का आगाज कर सकते हैं.

इससे पहले विराट कोहली ने कई बार एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को खुद को साबित किया है जो वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत अच्छी खबर है. ऐसे में रोहित शर्मा इस तरह का एक और प्रयोग करना चाहते हैं. माना जा रहा है कि धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को इस बार प्लेइंग इलेवन से रोहित बाहर रख सकते हैं.

ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में देंगे मजबूती

सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है जो नंबर तीन पर खेल सकते हैं. इसके अलावा नंबर चार पर हमेशा की तरह अपने बल्ले से कहर मचाने वाले सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आएंगे जो बिते कई मुकाबले में पावर हीटर साबित हुए हैं. इसके अलावा नंबर पांच पर ऋषभ पंत के तौर पर एक और विकेटकीपर बैट्समैन को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs SA: दो मैच से हो जाएगा तय, सिराज की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री होगी या नहीं!

ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs SA: रद्द हो सकता है आज गुहाटी का मैच, एक्सपर्ट ने दी ये बुरी खबर!