Rohit Sharma ने मैच हारकर भी जीता दिल, एशिया कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
Rohit Sharma ने मैच हारकर भी जीता दिल, एशिया कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा कारनामा किया है कि वह एशिया कप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. दरअसल इस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार कर भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हर किसी का दिल जीत लिया.
Rohit Sharma ने बनाए रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 16 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट के साथ 28 रन बनाए जिसमें दो लंबे छक्के और 3 चौके शामिल है जहां आते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई और इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि इस पारी के साथ रोहित शर्मा अब एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनके नाम कप्तान के तौर पर कुल 18 छक्के दर्ज हो चुके हैं.
शानदार पारी से जीता दिल
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आते ही अपने बल्ले से बाउंड्री लगानी शुरू कर दी लेकिन अचानक गलत शॉर्ट खेलने के कारण वह अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हर किसी का दिल जीत लिया.अगर एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस वक्त 26 छक्के के साथ शाहिद अफरीदी नंबर 1 पर है जिनके तुरंत बाद 25 छक्के के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, तीसरे नंबर पर सनत जयसूर्या, चौथे नंबर पर सुरेश रैना और पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है.
यह भी पढ़ें- Team India के सेलेक्टर्स को क्या हो गया है, बुमारह के रिप्लेसमेंट आवेश और मोहम्मद शमी क्यों हैं बाहर?
खराब रणनीति के कारण गंवाया मुकाबला
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने आई और पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर तक अपना खेल दिखाते हुए इस मैच को जीत लिया. देखा जाए तो कहीं ना कहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रणनीति पूरी तरह फेल नजर आई जिस वजह से टीम इंडिया को यह मुकाबला गंवाना पड़ा.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अगर आखिरी मौके पर अर्शदीप सिंह नहीं छोड़ते कैच तो नतीजा कुछ और होता