‘भारत क्रिकेट देखना बंद कर दे तो ICC को…,’ T20 World Cup के सभी 16 टीमों के ग्रुप फोटो में रोहित को साइड में देख भड़के फैंस
'भारत क्रिकेट देखना बंद कर दे तो ICC को...,' T20 World Cup के सभी 16 टीमों के ग्रुप फोटो में रोहित को साइड में देख भड़के फैंस
बस अब एक दिन का समय बचा है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के शुरुआत होने में. इससे पहले शनिवार को इस टूर्नामेंट में शामिल सभी 16 टीमों के कप्तान आज मीडिया के सामने आए और फिर उन्होंने एक ग्रुप फोटो शूट करवाई. शनिवार को सुबह बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सभी कप्तानो का ग्रुप फोटो शेयर किया. इस फोटो में भारत के कप्तान रोहित शर्मा साइड में बैठे हुए दिखे.
जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आयर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच बीच में ट्रॉफी के पास बैठे दिख रही हैं. रोहित की तरह अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी भी दुसरे ओर साइड में बैठे दिखे. रोहित शर्मा को साइड में बैठा देख भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जैम कर मजे.
रोहित को साइड में देख आईसीसी पर भड़के फैंस
एक यूजर ने इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए कमेन्ट कर लिखा की, ” रोहित को सबसे साइड में क्यों बैठा रखा है. थोरी दूर और हो जाए तो [email protected]@ फ्रेम से बहार चला जाए. इंडिया क्रिकेट देखना बंद कर दे तो आईसीसी वालों का घर ना चले. रैंक 1 टी20 टीम को नेग्लेट कर रहे हैं. उस यूजर को जबाब देते हुए दुसरे यूजर ने कहा की, ‘अबे भाई साइड में इसिलिए बैठाया है क्योंकि कोहली की कैप्टेंसी में हम नॉकआउट्स में हीं बाहर हो गए थे और जो ट्रॉफी के पास बैठे हैं वो लास्ट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टॉप 4 टीमें.
Abe Bhai Side me isiliye Bethaya h kyuki kohli ki Captaincy me hum Knockouts me hi bahr hogye the aur Jo Trophy ke pass h Wo Last wc ki Top 4 teams .
— Nishant (@Nishant56309011) October 15, 2022
वहीं एक पाकिस्तानी यूजर ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से दूर बताते हुए कहा की, ‘मुझे लगता है कि इस तस्वीर के अनुसार भारत कप से बहुत दूर है, दूसरी तरफ पाकिस्तान और इंग्लैंड एक-दूसरे के बहुत करीब है… कप से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेलना संभव हो सकता है.’
Read More:- Team India का वो खिलाड़ी जिसने बचपन में मां को खो दिया, आज है दुनिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर
I think according to this picture India is far away from the cup in the other hand pakistan and england is very nearest each other… from the cup it may be possible to play final match of t20 world cup between pakistan and england
— Sarfaraz Nizami (@SarfarazNizami6) October 15, 2022
टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 23 को
16 अक्टूबर से आस्ट्रलिया में शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने खूब तैयारी की है, वहीं पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से ज्यादा बड़ा मुकाबला भारत के खिलाफ होता है. हाल हीं में बाबर आजम की टीम न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज खेलकर लौटी है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में खुद को ढलने के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को हीं ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी.
Read More:- Mohammed Shami ने ली टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की जगह, जल्द करेंगे ब्रिस्बेन अभ्यास