IND vs SA सीरीज में रोहित शर्मा से छीन सकती है कप्तानी, ये प्लेयर्स भी होंगे बाहर

IND vs SA

IND vs SA सीरीज में रोहित शर्मा से छीन सकती है कप्तानी, ये प्लेयर्स भी होंगे बाहर

एशिया कप के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए टीम इंडिया में एक बहुत बड़ा बदलाव किया जा सकता है. दरअसल एशिया कप के तुरंत बाद खेली जाने वाली इस सीरीज में माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा जिस वजह से इस सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं कोई और खिलाड़ी करेगा. दरअसल इस साल के अंत में वर्ल्ड कप होने वाला है जिसके लिए टीम इंडिया लगातार हर तरह की प्रयोग करते नजर आ रही हैं.

सीनियर खिलाड़ी करेंगे आराम

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा ताकि ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले वह शारीरिक और मानसिक तौर पर इस छोटे से ब्रेक के साथ स्वस्थ हो सके. दरअसल साउथ अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भारत दौरा 28 सितंबर से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma की टीम में जगह तो मिल गई, पर कभी भी हो सकते हैं बाहर

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद ऐसा माना जाता है कि शिखर धवन को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी जा सकती है जो कई मुकाबले में कप्तानी करके कमाल दिखा चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 28 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं जिसके लिए शिखर धवन कप्तान के तौर पर मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करते हुए हैं जिन्होंने बीते कई मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- Ishan Kishan से लेकर Sanju Samson तक, टी20 वर्ल्ड कप से गायब है ये नायाब चेहरे

ये है पूरा शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम, दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी, वहीं तीसरा टी-20 मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा. वही 6 अक्टूबर से पहले वनडे मैच की शुरुआत होगी जो लखनऊ में खेली जाएगी. वहीं दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को रांची में और तीसरा वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli जल्द ही छोड़ सकते हैं PM Modi को पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी