IND vs AUS: रोहित का ये भरोसेमंद खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर! BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा झटका
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में कई तरह की खबरें भी आ रही हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कम से कम आखिरी 2 टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ये उम्मीद जरूर लगाई है की बुमराह फिट हो जाएंगे। हालांकि BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के फैंस का दिल तोड़ दिया है। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट की चिंता भी बढ़ा दी है।
IND vs AUS के लिए जसप्रीत बुमराह पर आया बड़ा अपडेट
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसी खबर दी है जिसने टीम इंडिया के फैंस का दिल जरूर तोड़ दिया है। इनसाइडस्पोर्ट की खबरों के मुताबिक BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि,
“हमें इस बात की कम ही संभावना लग रही है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना शत प्रतिशत दे पाएंगे। ये तो साफ है कि हम चाहे कोई भी सीरीज खेलें उन्हें पूरी तरह से मैच फिट होने में समय लगेगा। दरअसल बैक स्ट्रेस इंजरी को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगता है और रिहैब एक लंबा प्रॉसेस है। इस वक्त जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हम ये नहीं बता सकते कि उन्हें वापसी करने में और कितना वक्त लगेगा। इसमें एक या उससे ज्याद महीने का भी समय लग सकता है।”
ALSO READ: Hardik Pandya: कप्तान पंड्या ने ‘शोले 2’ का किया ऐलान, धोनी के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बात
कप्तान रोहित शर्मा को थी ये उम्मीद
वहीं इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,
“मुझे ये उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर दो टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो जाएंगे।”
बुमराह ने NCA में की नेट प्रैक्टिस
टीम इंडिया के 29 साल के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में NCA में नेट प्रैक्टिस की। उनकी नेट प्रैक्टिस को देखकर ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही वापसी करेंगे। आपको बता दें कि बुमराह फिलहाल NCA में रिहैब कर रहे हैं।
अगर जसप्रीत बुमराह के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। पिछले साल सितंबर में उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी हो गई थी। इसके बाद से ही बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अभी तक उनके भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में खेल पाना संदिग्ध ही नजर आ रहा है।