वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम से आंद्रे रसेल गायब, कल जिम्बाब्वे के सामने होगी टीम

West Indies

वर्ल्ड कप के लिए WestIndies टीम से आंद्रे रसेल गायब, कल जिम्बाब्वे के सामने होगी टीम

इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जहां वेस्टइंडीज के 15 सदस्य की टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम गायब है जिसे देखकर लोग चौक गए. ये वैसे खिलाड़ी है जो मैदान पर गगनचुंबी छक्का लगाने के लिए माने जाते हैं. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों का नाम गायब होने की वजह से बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान नजर आ रहे हैं.

गायब हुए ये चेहरे

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्य टीम का ऐलान किया है उसमें आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है जहां इन खिलाड़ियों की जगह ओपनिंग करते हुए एविन लुईस नजर आएंगे जो पिछले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा यानिक कैरिया और रेमन रीफर जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें- Pakistan वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगी- Shoaib Akhtar

वर्ल्ड कप से पहले भी खेलना है मुकाबला

दरअसल इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का पहला मुकाबला ज़िंबाब्वे के साथ होगा जो 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के ग्रुप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड अन्य टीमें है जहां टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 सीरीज खेलनी हैं जहां दोनों टीमों के बीच 5 और 7 अक्टूबर को मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में Shoaib Akhtar को छोड़ नहीं है किसी के पास आईफोन, वो भी मिला गिफ्ट

WestIndies टीम का स्क्वाड

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम में निकोलस पूरन, रोमन पावेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, किंग एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककाँय, रेमन रेफर और ओडियन स्मिथ को जगह मिली है

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने फिर की इतनी बड़ी गलती, वर्ल्ड कप में पड़ेगा भारी