Sanju Samson को वर्ल्ड कप में नहीं दी जगह, तो खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Sanju Samson को वर्ल्ड कप में नहीं दी जगह, तो खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह किया गया लेकिन न्यूजीलैंड ए की टीम के खिलाफ अपनी कप्तानी में एक बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. वही टीम मैनेजमेंट (Sanju Samson) को एक करारा तमाचा लगा है जिन्होंने संजू सैमसन को किसी भी काबिल नहीं समझा.
109 गेंद शेष रहते जीता मुकाबला
संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया और इस भूमिका में उन्होंने शानदार शुरुआत की. चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी छोटी ही सही मगर टीम को जीत दिलाने के काम आई.
यह भी पढ़ें- अब Babar Azam ने टेनिस खेलना शुरू किया तो सोशल मीडिया पर उडा़ मजाक
न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया
बतौर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ियों के शुरुआती विकेट लिए जहां कुलदीप सेन और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. एक समय न्यूजीलैंड ने 71 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जहां 40.2 ओवर में 167 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम का खेल खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जितना है तो, इन्हें करना होगा टीम से बाहर
हर किसी की बोलती की बंद
इंडिया ए की टीम में ऋतुराज गायकवाड 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पृथ्वी शॉ ने 17 रन, रजत पाटीदार ने 45 रन और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 32 गेंदों में 29 रन बनाए. इस मुकाबले में बतौर कप्तान की भूमिका निभा रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. जिन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करके हर किसी की बोलती बंद कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar के बचाव में उतरी पत्नी नूपुर, दिया मुहतोड़ जवाब