Sanju Samson को वर्ल्डकप से बाहर कर, अब BCCI क्यों लगा रही मरहम?
Sanju Samson को वर्ल्डकप से बाहर कर, अब BCCI क्यों लगा रही मरहम
संजू सैमसन (Sanju Samson) को ना हीं तो एशिया कप में मौका दिया गया और ना ही इस वक्त होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में उन पर भरोसा जताया गया. सबसे चौंकाने वाला फैसला तो तब था जब टी-20 वर्ल्ड कप से भी संजू पूरी तरह गायब है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया लेकिन अब बीसीसीआई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को यह जिम्मेदारी देकर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया है जो रणनीति खुद किसी को समझ में नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें- Australia के ये 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं भारत का खेल, रहना होगा अलर्ट
अभी तक पक्का नहीं है स्थान
साल 2015 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए जिंबाब्वे दौरे पर पहला टी-20 मैच खेला था. उन्हें दूसरा मुकाबला खेलने के लिए करीब साडे 4 साल इंतजार करना पड़ा जहां श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2020 में उन्होंने दूसरा मुकाबला खेला. उसके बाद तो जैसे संजू सैमसन पर रहम दिखाते हुए केवल गिने-चुने मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया. 16 टी20 मैच खेलने के बाद भी अब तक भारत के लिए उनका बल्लेबाजी स्थान पक्का नहीं है. वह पहले दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
अगर इस साल की बात करे तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 5 पारियों में उनके बल्ले से 39, 18, 77, 30 और 15 रन निकले हैं जहां दो मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson) ओपनिंग कर चुके हैं और तीन मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर चुके हैं. इसके बाद भी एशिया कप में उन्हें नजरअंदाज किया गया जहां उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें- Babar Azam की छीन सकती है कप्तानी, लग सकता है ग्रहण
बीसीसीआई ने दी बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन (Sanju Samson) के इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा चल रही है लेकिन अब बीसीसीआई ने संजू सैमसन को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसके बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया टीम ए के कप्तान के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम सामने आया है जहां माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर बीसीसीआई ने संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी दी है.
यह भी पढ़ें- IPL में अब 11 की जगह खेलेंगे 15 खिलाड़ी मैच, BCCI ने बनाया नया नियम