IND vs ZIM: शार्दुल ठाकुर को जब दीपक चाहर की जगह मिला मौका, आते ही कर दिया कमाल
IND vs ZIM: शार्दुल ठाकुर को जब दीपक चाहर की जगह मिला मौका, आते ही कर दिया कमाल
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को केएल राहुल ने जगह दी जहां आते ही इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में 3 विकेट लेकर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिस वजह से जिंबाब्वे की टीम केवल 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
हालांकि जिंबाब्वे की टीम के पास काफी ओवर बचे थे लेकिन 38.1 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जिंबाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया जहां शुरू में ही 31 रन तक जिंबाब्वे के चार बड़े विकेट गिर चुके थे.
पूरी तरह फ्लॉप रही बल्लेबाजी
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में साफ देखने को मिला कि पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी जिमंबाबे की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई. हरारे में खेले गए इस मैच में जिंबाब्वे 161 के स्कोर पर ढेर हो गई जहां अकेले शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को भी विकेट मिला. जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 और रियान बर्ल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा देखा जाए तो सात बल्लेबाज भी मिलकर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए जिस वजह से अब जिंबाब्वे को यह सीरीज (IND vs ZIM) भी गंवानी पड़ी है.
शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जहां बखूबी इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने तीन बड़ा विकेट लेकर इस मैच में अहम योगदान दिया. दरअसल शुरू से ही जिंबाब्वे की बल्लेबाजी डगमगाने लगी थी जिसका फायदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिला और काफी कम स्कोर पर जिंबाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई.
एक ही मैच के बाद चोटिल हुए दीपक चाहर
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए पहले मुकाबले में दीपक ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया जिन्होंने लगभग 6 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि सीरीज (IND vs ZIM) का पहला मुकाबला खेलने के बाद ही दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं जिनकी जगह पर दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया.
हालांकि अभी उन्हें आराम दिया गया है लेकिन देखा जाए तो अगर किसी खिलाड़ी को लंबे समय तक खेलना है तो उसे अधिक से अधिक मौके दिए जाने चाहिए. आने वाले समय में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना है जिसमें दीपक चहर की भूमिका काफी अहम हो सकती है.
यह भी पढ़ें- बीच मुकाबले में Ishan Kishan ने अक्षर पटेल को मारी गेंद, गुस्से में आग बबूला हुए खिलाड़ी