Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ने हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ा, कहा की, इस खिलाड़ी ने छीन लिया हमसे मैच

न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में शुक्रवार यानी 25 नवंबर को कीवी टीम के साथ वनडे सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 306 रन बनाए. लेकिन टॉम लाथम की शानदार शतकीय पारी की वजह से भारत ये मुकाबला हार गया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहला वनडे मुकाबला हरने के बाद मैच प्रजेंटेसन में बताया की हारने के पीछे की वजह.

Shikhar Dhawan ने बताया हरने की वजह

दरअसल, ईडन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीत कर पह्ल्ले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को 307 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी केन विलियमसन की टीम ने 47.1 ओवर में हीं 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाकर 7 विकेट से सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच हरने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा की,

‘हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन हमने आज शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लाथम ने बड़े शॉट खेले. हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में कीवी टीम का पलड़ा भारी हो गया. हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें. यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.’

भारत के लिए धवन और अय्यर के चले बल्लेब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने 124 रनों की साझेदारी के साथ एक बेहतरीन पारी खेली. इस मुकाबले में शिखर धवन ने 77 गेंदों में 72 रन बनाए और गिल ने 65 गेंद में 50 रन बनाए. इस दौरान धवन ने 13 चौके भी अपने नाम किए. वहीं भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन अय्यर के बल्ले से लगा. श्रेयस अय्यर नें 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट गवां कर 306 रन का स्कोर खड़ा कर पाई.

वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए और एडम मिल्ने ने 1 विकेट लिए.

एक समय आया जब कीवी टीम पर संकट का बदल छाया

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 7वे ओवर में 35 रन पर अपना पहला विकेट गवां दी. फिर 16वे ओवर के पहली गेंद पर दूसरा विकेट गिरा तब कीवी टीम का स्कोर 68 रन था, वहीं जब 20वे ओवर की 5वी गेंद पर डेरिल मिशेल आउट हुए तब न्यूजीलैंड पर संकट के बादल छाने लगे. लेकिन फिर क्रीज पर वापसी हुई उस तूफानी बल्लेबाज टॉम लाथम की जिसने मात्र 104 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के की मदद से 145 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली और भारत को 7 विकेट से हरा दिया.

इस दौरान कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 98 गेंदों में 94 रन बनाए और नाबाद रहे. वहीं भारत के लिए उमरान मालिक ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने सबसे किफायती गेंद फेके.

यह भी पढ़ें- ‘मियां कप्तान बनोगे’, कहानी श्रीकांत को हटाकर Team India की कप्तानी अजहर को देने की, जैसे रोहित की जगह पंड्या