Shoaib Akhtar नहीं जानते थे कि सचिन तेंदुलकर कौन है, वह अपनी दुनिया में खोए थे
Shoaib Akhtar नहीं जानते थे कि सचिन तेंदुलकर कौन है, वह अपनी दुनिया में खोए थे
भारत और पाकिस्तान से ज्यादा शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और सचिन तेंदुलकर के बीच जब मैदान पर जंग होती थी तो यह देखने लायक होता था. जहां रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अक्सर अपनी आक्रामक गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों को पस्त करने की कोशिश में जुटे रहते थे जहां भारत-पाकिस्तान जंग को तेंदुलकर- अख्तर राइवलरी के तौर पर भी देखा जाता था जो अब बाबर आजम और विराट कोहली में नजर आता है. दरअसल शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली बात कह दी है जिसे सुनकर हर कोई चौक गया.
सचिन तेंदुलकर को नहीं जानते थे Shoaib Akhtar
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में मुझे नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर कौन है तब मुझे वास्तव में क्रिकेट में तेंदुलकर के कद के बारे में कोई अंदाजा नहीं था. मुझे सकलैन मुश्ताक ने बताया था कि सचिन एक बहुत बड़ा बल्लेबाज है. आपको बता दें कि 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है जहां 28 को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा. इसी बीच शोएब अख्तर का यह बयान जमकर वायरल हो रहा है.
अपनी दुनिया में खोए रहते थे Shoaib Akhtar
जिस वक्त सचिन तेंदुलकर का दौर था उस वक्त शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सचिन तेंदुलकर किस कद के बल्लेबाज है क्योंकि उस समय शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी दुनिया में खोए रहते थे. उन्हें मैच के पहले तक पता नहीं होता था कि सामने कौन है. शोएब अख्तर बताते हैं कि मैं सामने नहीं देखता था कि कौन सा बल्लेबाज खड़ा है. मुझे बस इतना पता था कि मैं क्या करूंगा और बल्लेबाज क्या सोच रहा है. मैंने हमेशा तेज़ गेंदबाज़ी करने और अपने देश के लिए मैच जीतने के बारे में सोचा.
28 अगस्त को होगा महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महा मुकाबला होना है जहां करीब 11 महीने बाद दोनों टीमें आमने सामने नजर आएंगी. एक तरफ बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम होगी. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की सेना नजर आएगी. आपको बता दें कि राजनीतिक तनाव के कारण करीब 15 साल से भारत- पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़े- Asia Cup से पहले मार्टिन गुप्टिल की वजह से रोहित शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान