Video: बहुत तकलीफ में है Shoaib Akhtar, अस्पताल से शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसी बात कही है जो इस वक्त एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल इस वक्त वह ऑस्ट्रेलिया में है और अपनी सर्जरी करवा रहे हैं जिन्होंने अस्पताल के बेड से अपना एक वीडियो साझा करते हुए अपने फैंस के लिए कुछ संदेश दिया है. वह इस वक्त घुटनों की सर्जरी कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे हैं जहां शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वीडियो शेयर करके बताया है कि इस वक्त वह तकलीफ में है और उन्हें फैंस की दुआएं चाहिए जहां उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की है कि यह उनकी आखिरी सर्जरी होगी.
रिटायरमेंट के बाद भी तकलीफ में है
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्द को बयां करते हुए बताया है कि दोनों घुटनों की 5 घंटे की सर्जरी थी. मैं तकलीफ में हूं और आपकी दुआएं चाहिए. रिटायरमेंट के आज 11 साल बाद भी मैं तकलीफ में हूं. मैं चार-पांच साल और भी खेल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे पता था अगर मैंने ऐसा किया तो फिर व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा लेकिन मैंने जो भी किया वह पाकिस्तान के लिए किया है और अगर आगे मौका मिला तो दोबारा करूंगा.
Alhamdolillah, surgery went well. It will take some time to recover. Need your prayers.
A special thanks to @13kamilkhan as well, he’s a true friend who is looking after me here in Melbourne. pic.twitter.com/jCuXV7Qqxv— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 6, 2022
घुटनों के दर्द से हैं परेशान
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस वक्त अपने घुटनों के दर्द से बेहद ही परेशान हैं. यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार वह अपने घुटनों के दर्द को लेकर जिक्र कर चुके हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कमेंट्री और यूट्यूब चैनल पर अपना किस्मत आजमा या जहां सोशल मीडिया पर वह काफी रूप से एक्टिव रहते हैं और कई खिलाड़ियों को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान भी अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं जहां इस वक्त 46 साल के शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है और अपने घुटनों की सर्जरी करवा रहे हैं.
Shoaib Akhtar का प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 46 टेस्ट मैच में 178 विकेट लिए जबकि 163 वनडे मैच में उनके नाम 247 विकेट है. वही 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 19 विकेट है. आपको बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हुए कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिससे आज कई खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना लगभग मुश्किल है जहां कई बार यह देखा गया है कि अपने बयानों की वजह से शोएब अख्तर अकसर चर्चा में छाए रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, गोल्ड का सपना टूटा