Shubman Gill को जिंबाब्वे में शानदार प्रदर्शन करने का हुआ फायदा, ODI Ranking में पहुंचे ऊपर

Shubman Gill

Subhman Gill को जिंबाब्वे में शानदार प्रदर्शन करने का हुआ फायदा, ODI Ranking में पहुंचे ऊपर

भारत और जिंबाब्वे के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप किया था जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बहुत बड़े मैच विनर साबित हुए थे. उन्होंने तीनों ही वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की इस बीच में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब इसी का फायदा शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे रैंकिंग में मिलता नजर आ रहा है जहां उन्होंने एक बहुत बड़ी छलांग लगाई है. इतना ही नहीं इस रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नुकसान भी सहना पड़ा है.

ओडीआई रैंकिंग में Shubman Gill ने लगाई छलांग

shubman gill 2

जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर 45 वे स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 22 वर्षीय शुभमन ने पहले वनडे मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ 82, दूसरे में 33 और तीसरे वनडे मैच में 130 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसका फायदा अब साफ देखने को मिल रहा है.

इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

shikhar dhawan 1

एक तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपनी शानदार पारी का फायदा मिला है. वहीं दूसरी ओर भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज में उप कप्तानी कर रहे शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. हालांकि उन्होंने भी पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया था. वहीं अगर गेंदबाजों की सूची पर एक नजर डालें तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नंबर एक पर कायम है जहां दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड, तीसरे नंबर पर मुजीब उर रहमान, चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह और पांचवी नंबर पर शाहीन अफरीदी है.

यह भी पढ़ें- Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप से हुए बाहर, वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे जिम्मेदारी

वनडे रैंकिंग के ये है टॉप बल्लेबाज

babar azam

भारत और जिंबाब्वे के बीच हुए वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जो वन डे रैंकिंग की सूची जारी की है, उस हिसाब से देखा जाए तो नंबर एक पर बाबर आजम, नंबर 2 पर रासी वान डर डुसेन, नंबर तीन पर क्विंटन डिकॉक, नंबर चार पर इमाम-उल-हक, नंबर पांच पर विराट कोहली, नंबर 6 पर रोहित शर्मा, नंबर 7 पर डेविड वॉर्नर, नंबर आठ पर जॉनी बेयरस्टो, नंबर 9 पर रॉस टेलर और नंबर 10 पर एरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *