Shubman Gill की बहन ने सोशल मीडिया का बढाया पारा, भाई है तूफान तो बहन है आग का गोला
Shubman Gill की बहन ने सोशल मीडिया का बढाया पारा, भाई है तूफान तो बहन है आग का गोला
भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 23 साल की उम्र में ही पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, वह भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट पर शर्दी में पारा बढ़ा दिया है और जमकर वायरल हो रही हैं.
Shubman Gill की बहन किसी बॉलीवुड की हिरोइन कम नहीं
शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील गिल बेहद खूबसूरत हैं. खूबसूरती में वो केटरीना कैफ, करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी हीरोइन को भी मात देती हुई दिखती है. सोशल मीडिया पर उनकी काफी बोल्ड तस्वीरें भी मौजूद है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमा रही हों. (Shahneel Gill Instagram)
शहनील गिल (Shahneel Gill) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वह बिकिनी फोटोज से लकेर देशी अवतार तक में देखी जा चुकी हैं.
इंस्टाग्राम (Shahneel Gill Instagram) पर शहनील गिल के 54.9 हजार फॉलोवर्स हैं. आपको बता दे कि शहनील गिल अपने भाई शुभमन गिल से बड़ी हैं.
View this post on Instagram
शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं. शहनील गिल ऑनलाइन फूड ऑर्डर कंपनी SkipTheDishes में काम करती हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ तक में शहनील गिल (Shahneel Gill) का दखल रहता है. शुभमन गिल के परिवार में उनकी बहन के अलावा उनके माता-पिता हैं. शुभमन गिल मूल रूप से पंजाब के फजिलका जिले के जलालाबाद के रहने वाले हैं. उनके गांव का नाम चक-खेड़ा वाला है. पिता पेशे से किसान रहे हैं. गिल पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि क्रिकेट की दुनिया में उनके सबसे पहले कोच पिता ही रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे Shubman Gill! इंदौर में इस खिलाड़ी का हो सकता है वनडे डेब्यू