Jasprit Bumrah की जगह सिराज को लेकर सेलेक्टर्स ने की जल्दबाजी, ये 3 गेंदबाज हैं बेहतर विकल्प
Jasprit Bumrah की जगह सिराज को लेकर सेलेक्टर्स ने की जल्दबाजी, ये 3 गेंदबाज हैं बेहतर विकल्प
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ने हर किसी को चौंका दिया है जहां अब भारतीय फैंस बुमराह के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. वही देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के साथ बाकी के बचे दो टी-20 मुकाबले के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है जो अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस वक्त मोहम्मद सिराज से भी बेहतर विकल्प चयनकर्ताओं के पास था लेकिन उन्होंने इसमें काफी जल्दबाजी कर दी.
इस खिलाड़ी को दिया जा सकता था मौका
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह सेलेक्टर एक बार नटराजन की ओर दिलचस्पी दिखाते तो अभी वह टीम के लिए खेल रहे होते. यह खिलाड़ी अपनी शानदार यार्कर के लिए जाना जाता है जिसने आईपीएल के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी कई मैच खेले हैं और डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाता है. आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने 11 मुकाबले में 18 विकेट हासिल किए हैं.
बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करता है ये खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर भी एक शानदार खिलाड़ी है जो अपने गेंद के साथ- साथ बल्ले से भी लोअर आर्डर को मजबूती दे सकते हैं. इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया है और जरूरी समय में विकेट चटका कर खेल बदलने में भी माहिर है. अभी टीम इंडिया को जिस तरह के ऑलराउंडर की जरूरत है वह शार्दुल ठाकुर पूरी कर सकते हैं लेकिन इन्हें भी नजरअंदाज किया गया.
यह भी पढ़ें- Pakistan को एक और झटका, ड्रेसिंग रूम में चक्कर खाकर अस्पताल पहुंचा ये खिलाड़ी
मोहसीन खान भी है शानदार विकल्प
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के विकल्प के तौर पर मोहसीन खान को भी देखा जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने खेल से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है. इस खिलाड़ी ने 9 मैच खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जहां इकॉनमी भी शानदार रही. लेकिन इस खिलाड़ी को भी चयनकर्ताओं द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी के बचे दो टी-20 मुकाबले में मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: वनडे सीरीज में खेल सकते हैं मोहम्मद शमी, बनाया जा रहा खास प्लान