SL vs UAE

SL vs UAE: यूएई को श्रीलंका ने दिया 79 रनों से मात, पथुम निसंका और डी सिल्वा की तूफानी पारी ने दिलाई जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का छठा मुकाबला श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (SL vs UAE) के बीच मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के साथ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन का लक्ष्य यूएई को दिया. यूएई टीम ने जवाब में 153 रन का टारगेट पूरा करने में असफल रही, और श्रीलंकाई टीम के सामने यूएई को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा.

SL vs UAE मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज रहे शांत

यूएई के खिलाफ श्रीलंकाई (SL vs UAE) बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाथुम निसंका को छोड़ सभी श्रीलंकाई बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा. लेकिन फिर भी टॉस हारकर श्रीलंका के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए पाथुम ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 60 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए में धनंजय डिसिल्वा ने 33 रन बनाए. इनके अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया.

SL vs UAE के मैच में श्रीलंका पर भरी पड़ा यूएई का ये गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ यूएई (SL vs UAE) के कप्तान सीपे रिजवान ने सात गेंदबाजों को आजमाया. तीन गेंदबाज ऐसे रहे जो श्रीलंकाई बल्लेबाजो के सामने कोई कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि आयान अफजल खान और आर्यन लाकड़ा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. वहीं ज़हूर खान ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल की. जबकि कार्तिक मयप्पन जो इस मुकाबले में यूएई के हीरो रहे उन्होंने अपने अपने कोटे के चार ओवरों में 3 विकेट लिए. इस दौरान मयाप्पन ने मात्र 19 रन हीं खर्च किए.

यह भी पढ़ें- रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष वहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के छोटे भाई को मिली आईपीएल जिम्मेदारी, अन्य पदों पर इन दिग्गजों को चुना गया

यूएई टीम की बल्लेबाजी की वजह से हुई हार

श्रीलंका के खिलाफ यूएई (SL vs UAE) की गेंदबाजी भले ही शानदार रही लेकिन उनकी बल्लेबाजी फूस हो गई. यूएई के ओपनर्स से लेकर मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सभी फ्लॉप रहे. इस दौरान सलामी बल्लेबाज वसीम मुहम्मद ने 2 और चिराग सूरी ने 14 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं आर्यन लाकड़ा ने एक रन बनाए. वहीं यूएई कप्तान सीपी रिजवान 9 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इनके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ रनों का योगदान देते हुए टीम के स्कोर को 17.1 ओवर में 73 तक पहुंचाया. लेकिन फिर भी श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से बुरी तरह हराया.

यह भी पढ़ें- ‘पर्सनल रिकॉर्ड घर रख कर जाओ बड़े टूर्नामेंट में’, गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज