वायुसेना की नौकरी छोड़ यूपी का गेंदबाज Sourabh Kumar बांग्लादेश की धरती पर मचा रहा धमाल
वायुसेना की नौकरी छोड़ यूपी का गेंदबाज Sourabh Kumar बांग्लादेश की धरती पर मचा रहा धमाल
इस वक्त यूपी का एक गेंदबाज सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से काफी चर्चा में आ चुका है जो बांग्लादेश की धरती पर तहलका मचा रहा है. मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी थी जो 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा जिसके बाद तुरंत भारत को बांग्लादेश दौरे पर जाकर तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यूपी के सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) की कहानी बेहद ही रोचक है जिन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है.
बांग्लादेश की धरती पर मचा रहे धमाल
इस वक्त हम जिस सौरव कुमार (Sourabh Kumar) की बात कर रहे हैं, वह बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले में आठ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जिस दौरान उन्होंने केवल 23 रन लुटाए. इस खिलाड़ी के शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम पहली पारी में केवल 110 रन ही बना पाई जिसके बाद सौरव कुमार (Sourabh Kumar) की काफी रूप से तारीफ हो रही है लेकिन इस खिलाड़ी के लिए यहां तक पहुंचना और इस तरह शानदार प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं रहा जितना कि यह नजर आ रहा है. इसके लिए इन्हे काफी कुछ त्याग करना पड़ा.
Sourabh Kumar नें बल्लेबाजों की कर दी छुट्टी
इस वक्त भारत और बांग्लादेश के बीच चार दिवसीय टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां भारत ए ही तरफ से स्पिनर गेंदबाज सौरव कुमार (Sourabh Kumar) ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी दिखाते हुए बांग्लादेश की टीम को काफी बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
आसान नहीं था यहां तक का सफर
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आने वाले सौरव कुमार (Sourabh Kumar) के लिए यहां तक का सफर करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसके लिए इन्हें वायु सेना की नौकरी छोड़नी पड़ी लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह थी कि उनका दिल लगातार खेल की और उन्हें प्रेरित कर रहा था जिसके लिए उन्होंने सब कुछ त्याग कर अपनी पूरी जिंदगी खेल लिए दांव पर लगा दी और उनका फैसला कहीं ना कहीं अब सही साबित होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Pakistan पहुंचते ही इंग्लैंड टीम पर मंडराया खतरा, टेस्ट मैच से पहले इस वायरस की चपेट में आए खिलाड़ी