सौरव गांगुली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दादा ने किया फिर से क्रिकेट खेलने का ऐलान
सौरव गांगुली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दादा ने किया फिर से क्रिकेट खेलने का ऐलान
बीसीसीआई चीफ और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने फिर से दोबारा मैदान में क्रिकेट खेलना का फैसला किया है. इस खबर से भारतीय क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बात का ऐलान खुद सौरव गांगुली ने किया है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया की वो इस कारण से वो अब मैदान में क्रिकेट खेलते दिखेंगे.
सौरव गांगुली 10 साल बाद दिखेंगे खेलते हुए
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर भारतीय के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सौरव गांगुली ने ये ऐलान किया की वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए मैदान पर दिखेंगे. इस लीग के दुसरे सीजन में दादा एक विशेष मुकाबला खेलते हुए दिखेंगे. जिसके लिए उन्होंने अभी से पसीना बहाना शुरू भी कर दिया है. इंस्टाग्राम के इस पोस्ट में दादा जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने पिछले 12 महीने में 9 ओपनिंग जोड़ियों पर किया एक्सपेरिमेंट, पता नहीं क्या करना चाहते हैं?
गांगुली ने बताया मैच खेलने की वजह
महान क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा की,
“आजादी का अमृत महोत्सव के लिए फंड जुटाने के लिए एक चैरिटी मैच का हिस्सा बनूंगा. इसके लिए ट्रेनिंग कर रहा हूं. भारत इस साल अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. महिला सशक्तिकरण के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जल्द ही कुछ क्रिकेट गेंदों को हिट करना है.”
View this post on Instagram
लीग के सीईओ ने दिया दादा को बधाई
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने दादा को बधाई देते हुए कहा की,
“हम दिग्गज सौरव गांगुली को अन्य दिग्गजों के साथ मैच खेलने के लिए धन्यवाद देते हैं. लीजेंड हमेशा एक लीजेंड होते हैं. दादा हमेशा क्रिकेट के लिए तैयार रहते हैं. वह एक विशेष सामाजिक कारण मैच खेलेंगे, जो हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार मैच होने वाला है. हम कुछ शॉट्स देखने की उम्मीद करते हैं.”
विदेशी धरती पर भारत को सिखाया जीतना
भारतीय टीम के लिए कई बार सौरव गांगुली मैच विनर साबित हुए हैं, उन्होंने अपने दम पर कई मैचों को जीता है. दादा ने 1996 में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 113 टेस्ट और 311 एकदिवसीय मुकाबलों को मिलाकर कु 18,575 रन अपने नाम किए हैं. अब बात करे उनकी कप्तानी की तो, उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए सभी फोर्मेट को मिला कर कुल 195 मुकाबलों में 97 मैचों को भारत के नाम किया. सौरव गांगुली को ‘पद्म श्री’ और ‘अर्जुन पुरस्कार’ मिल चूका है. उन्होंने हीं विदेशी धरती पर भारत को जीतना सिखाया है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की टीम के लिए बोझ बना ये फ्लॉप प्लेयर, अगले मैच में कप्तान दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता!