Sourav Ganguly का बड़ा खुलासा, क्यों भारत पिछले 10 सालों में नहीं जीता एक भी ICC ट्रॉफी, क्यों खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका?
Sourav Ganguly: भारत के लिए क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 काफी ज्यादा अहम होने वाला है। इस साल के आखिरी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो वही इन सब के बीच में सबसे खास बात यह है कि इस बार यह पूरा वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होने वाला है। जहां भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों से कोई भी बड़ा आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है तो वही घरेलू मैदान में होने की वजह से भारत को यहां एक प्लस पॉइंट मिलेगा। क्योंकि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान के पैसों से पूरी तरह से रूबरू है। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस पर महत्वपूर्ण राय रखी है।
Sourav Ganguly ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि-
‘भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है. मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहें.’
Read More : Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं बुमराह! खिलाड़ी की चोट पर सबसे बड़ा अपडेट
इंडिया को वर्ल्ड कप बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
‘वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं. जिस टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर हो. वह टीम कमजोर नहीं हो सकती है.’
पिछले 10 साल से नहीं जीता आईसीसी टूर्नामेंट
भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी और धोनी की कप्तानी की छूटने के बाद भारत ने एक भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। विराट कोहली की कप्तानी में जहां टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाब हुई तो वही वर्ल्ड कप में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि कोहली को कप्तानी से हटाया गया और रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया लेकिन रोहित शर्मा भी लगातार दो बड़े टूर्नामेंट में हार चुके हैं। ऐसे में सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि भारत को अगर कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो निडर होकर खेलना बेहद जरूरी है।
Read More : Team India: 26 साल की उम्र में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! लगातार खराब प्रदर्शन करना पड़ा भारी