‘आप अंबानी या नरेंद्र मोदी…,’ Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, BCCI अध्यक्ष चुनाव पर दिया इमोशनल बयान

Sourav Ganguly

'आप अंबानी या नरेंद्र मोदी...,' Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, BCCI अध्यक्ष चुनाव पर दिया इमोशनल बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जल्द हीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इसी महीने के 18 अक्टूबर को नए बीसीसीआई का चुनाव होने जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे है. सूत्रों की मने तो चुनाव बस औपचारिकता है. हालांकि, रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है. जिसके बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा भावुक बयान दिया.

Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी

दादा अपने बीसीसीआई कार्यकाल में कई बार उतर चढ़ाव देखा है. यहीं नहीं, कई बार तो उन्हें अध्यक्ष के रूप में भारतीय फैंस के गुस्से का सामना भी करना पड़ा है. उनके कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने से लेकर विराट कोहली के साथ अनबन की खबरे भी खूब वायरल हुई हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बंधन बैंक के एक इवेंट में बातचीत के दौरान कहा की,

मैं एक प्रशासक रहा हूं और मैं आगे कुछ और करूंगा. आप जीवन में जो कुछ भी करते हैं, जब आप भारत के लिए खेलते हैं. वह सबसे अच्छे दिन होते हैं. मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और आगे भी मैं बड़ी चीजें करता रहूंगा. आप अंबानी या नरेंद्र मोदी एक दिन में नहीं बनते. आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और सालों तक काम करना पड़ता है.

Read More:- ‘ये लाएंगे वर्ल्ड कप’, T20 World Cup से पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद गुस्साए फैंस ने जम कर किया ट्रोल

पहले बीसीसीआईअध्यक्ष था, अब कुछ और करूंगा- दादा

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) गांगुली को दोबारा बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के लिए वो समर्थन नहीं मिला जो कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से उम्मीद थी. क्योंकि उन्हें मैनेजमेंट द्वारा आईपीएल का चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे दादा ने ठुकरा दिया. जिसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को आईपीएल का चेयरमैन बनाया जा सकता है. अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने अपने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने पर प्रतिक्रिया देते हुए पर कहा की,

मैं अब कुछ और करने जा रहा हूँ. मेरे क्रिकेट करियर के 15 साल बेहतरीन रहे. मैं कैब अध्यक्ष बना, और फिर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.

Read More:- ‘डिविलियर्स का इंडियन वर्जन हैं Suryakumar Yadav’, साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन का बयान