Team India ने गंवाया करो या मरो का मुकाबला, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

Team India

Team India ने गंवाया करो या मरो का मुकाबला, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार के बाद अब टीम इंडिया के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. देखा जाए तो इस मैच के बाद यह साफ कहा जा सकता है कि आज किस्मत टीम इंडिया के साथ नहीं थी. सुपर 4 राउंड में यह टीम इंडिया (Team India) की लगातार दूसरी हार है जहां आखरी के दो ओवर टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहे जिसमें कई ऐसी गलतियां नजर आई जिस वजह से टीम के हाथ से मौका चला गया.

Team India की बल्लेबाजी नहीं रही प्रभावित

भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले टीम इंडिया की तरफ से दूसरे ओवर में केएल राहुल को तीक्षाणा ने अपना शिकार बनाया जो केवल 6 रन बनाकर आउट हुए. वही देखा जाए तो इस मुकाबले में विराट कोहली पूरी तरह अनलकी साबित हुए जो बिना कोई रन बनाए शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे.

वहीं टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा लेकिन अकेले वह इस पारी के दम पर टीम इंडिया (Team India) को नहीं जीता पाए. दरअसल 13वे ओवर की दूसरी गेंद में करुणारत्ने की गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव थर्ड मैन के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में दासुन शनाका की गेंद पर आउट हुए जिन्होंने इस मुकाबले में 24 रन बनाए.

इस खिलाड़ी ने की शानदार गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले में श्रीलंका के शानदार गेंदबाज शनाका ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की जिन्होने कमाल दिखाते हुए 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को चलता किया. टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ऐन मौके पर 13 गेंदों में 17 रन खेलकर आउट हुए. वही इस मुकाबले में दीपक हुड्डा केवल अपने बल्ले से 3 रन बना पाए.

सही वक्त पर Team India को नहीं मिला विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले में देखा जाए तो शुरुआती 10 ओवर तक टीम इंडिया (Team India) को कोई भी सफलता नहीं मिली थी. जहां आधे से ज्यादा खेल समाप्त होने के बाद यूज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया (Team India) को पहली सफलता दिलाई तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यही वजह है कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को हाथ खोलकर खेलने का मौका मिला. देखा जाए तो भारत के खिलाफ इस जीत से श्रीलंका का हौसला इस वक्त बुलंदियों पर होगा. श्रीलंका से पहले पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था जहां इस मुकाबले में अब टीम इंडिया के लिए बने रहना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *