Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय
Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय
एशिया कप के सुपर 4 राउंड के इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहद ही रोचक मैच रहा जहां श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 18 गेंद रहते हुए इस खेल को खत्म कर दिया. देखा जाए तो दोनों टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, इसके बावजूद श्रीलंका (Sri Lanka) की यह जीत काफी अहम है.
Sri Lanka के गेंदबाजों ने किया कमाल
इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बेहद शानदार रही. इस वजह से मैच खत्म होने से पहले इसे अपने पक्ष में कर लिया. इसके अलावा देखा जाए तो इस मुकाबले में पाथुम निसांका ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वही श्रीलंका (Sri Lanka) की ओर से तेज गेंदबाजों ने तीन विकेट लिए. वहीं स्पिनर ने 6 विकेट हासिल किए.
11 सितंबर को भिडे़गी दोनों टीम
11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल से पहले दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कई मायने में अहम माना जा रहा था. जहां श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने आज पाकिस्तान की टीम पूरी तरह कमजोर नजर आई. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए जहां पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में ही 121 पर ऑल आउट हो गई थी जहां 11 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘क्या चाहते हो मैं बाहर बैठ जाऊ’, Virat Kohli के ओपनिंग की बात पर भड़के KL Rahul
रोचक रहा पूरा मुकाबला
एशिया कप की शुरुआत से ही श्रीलंका (Sri Lanka) एक मजबूत टीम की तरह प्रदर्शन करती नजर आ रही है जिसने एशिया कप में सारी टीमों को हरा दिया दिया है. आज के इस मुकाबले के बाद कहीं ना कहीं एशिया कप 2022 के विजेता की तस्वीर तय है. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच और कैच ऑफ द मैच श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदू हसारंगा को दिया गया.
यह भी पढ़ें- Asia Cup के फाइनल से पहले आज भिडे श्रीलंका और पाकिस्तान