Sri Lanka ने 6ठी बार जीता एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान को दिन में दिखाएं तारे
Sri Lanka ने 6ठी बार जीता एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान को दिन में दिखाएं तारे
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को पाकिस्तान को 23 रन से हराकर 6ठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. सबसे खास बात यह है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ी हर मैच में अलग तौर पर उभरते नजर आए. इसी के साथ श्रीलंका ने इस मानसिकता को भी पीछे छोड़ दिया जहां लोग सोचते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीतती है और एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर श्रीलंका में एक अलग ही मिसाल पेश की हैं.
Sri Lanka ने छठी बार जीता मुकाबला
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान को 23 रन से हराते हुए एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है. जहां इस रोचक मुकाबले के अंत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. लेकिन नतीजा श्रीलंका (Sri Lanka) के पक्ष में ही रहा. इस मैच में श्रीलंका टॉस का बॉस नहीं बल्कि मैच का बॉस बनके दिखाया.
Take a bow, Sri Lanka! 🙌 🙌
Men’s #AsiaCup Champions for the 6️⃣th time! 🏆#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/9xf2sjlIBX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
फ्लॉप रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी
एशिया कप के इस मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां सबसे पहले बल्लेबाजी करने आए श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य दिया. इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) के हीरो रहे भानुका राजपक्षे ने 71 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. जिस वजह से श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के सामने यह बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में भी बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप साबित रहें और एशिया कप जीतने का सपना पाकिस्तान का अधूरा रह गया.
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja हुए भारतीय टीम से बाहर, टी20 में भी नहीं मिलेगी जगह
श्रीलंकाई गेंदबाजों का चला जादू
एशिया कप के इस मुकाबले में जब मोहम्मद रिजवान आउट हुए इसके बाद लगातार पाकिस्तान के ऊपर दबाव बढ़ने लगा और फिर तुरंत आसिफ अली बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद धीरे-धीरे यह मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के पक्ष में चला गया. इसके तुरंत बाद वानिंदू हसारंगा ने एक ही ओवर में तीसरा विकेट लेते हुए खुश्दिल शाह को भी पवेलियन भेजा. एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता पाए.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni बने ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पुलिस ड्रेस में काले चश्मे के साथ आए नजर