श्रीलंका के बल्लेबाज Danushka पर लगा रेप का आरोप, टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए थे सिडनी में हुए गिरफ्तार
श्रीलंका के बल्लेबाज Danushka पर लगा रेप का आरोप, टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए थे सिडनी में हुए गिरफ्तार
Danushka Gunathilaka: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में शनिवार यानी 5 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका इस मेगा इवेंट से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम श्रीलंकाई टीम आज अपने देश रवाना हो गई है. लेकिन श्रीलंका के बांए हाथ के धाकड़ बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) अपनी टीम के साथ नहीं गए. खबरों की माने तो दनुष्का को शनिवार को रेप के आरोप में सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद की गई.
विश्व कप का एक मैच खेल Danushka हुए टूर्नामेंट से बाहर
आपको बता दें की दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) टी20 वर्ल्ड के लिए श्रीलंका टीम का पहले हिस्सा था, इसके लिए वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी आए हे. लेकिन बाद में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें पहले राउंड में ही इस मेगा इवेंट से बाहर कर दिया गया था. नामिबिया के खिलाफ खेलेगाये पहले मैच में दनुष्का टीम का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उनकी जगह अशीन बंडारा को टीम में शामिल किया गया.
हालांकि चोटिल होने के बावजूद टीम मनेजमेंट ने दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को वापस अपने देश श्रीलंका नहीं भेजा. तबसे वो टीम के साथ श्रीलंका में हीं रह रहे थे.
इससे पहले भी लग चुके हैं रेप के आरोप
बता दें की ये पहली बार नहीं जब दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर रेप का आरोप लगा है. दरअसल, 2018 में दनुष्का पर श्रीलंका स्थित नार्वे की एक महिला ने रेप का बड़ा आरोप लगाया था, लेकिन बाद में वहां की पुलिस ने इस आरोप में उनकी संलिप्ता को खारिज कर दिया था. इसके अलावा 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गए दनुष्का बायो-बबल नियम तोड़ने के चलते बैन भी गए थे.
दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने साल 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 8 टेस्ट, 47 वनडे औऱ 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. दनुष्का ने इस साल की शुरूआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup चैंपियन की हर बार हुई है हार… भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड सबका हुआ है गत