‘मियां कप्तान बनोगे’, कहानी श्रीकांत को हटाकर Team India की कप्तानी अजहर को देने की, जैसे रोहित की जगह पंड्या
'मियां कप्तान बनोगे', कहानी श्रीकांत को हटाकर Team India की कप्तानी अजहर को देने की, जैसे रोहित की जगह पंड्या
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बुरी तरफ हरने की बाद भारतीय टीम (Team India) अभी न्यूजीलैंड के टूर पर गई है. जहां उन्हें न्यूजीलैंड से 3-3 टी20 और वनडे मुकाबलों का इंटरनेशनल सीरीज खेलना है. वहीं भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज को 1-0 से जीत लिया और वनडे सीरीज बाकि है. इस टूर पर भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दी गई थी.
न्यूजीलैंड दौरा, सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर, युवा टीम की जिम्मेदरी नए कप्तान पर. ये सारी बातें 1990 के दौरान भारतीय टीम (Team India) की न्यूजीलैंड की दौरे की याद दिलाती है. तब भी भारत के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बैठा कर युवा टीम की डोर-बाग नए कप्तान को सौप दिया गया था.
Team India के साथ 32 साल पहले भी हुआ था कुछ ऐसा
दरअसल, आज से 32 साल पहले 1989-90 में भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान दौरे पर गई थी. जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 4 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबलों के सीरीज खेले गए थे. तब दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज 0-0 ड्रॉ हो गया. जबकि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया था.
जिसके बाद मौजूदा समय के बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर राज सिंह डूंगरपुर ने तबके भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत, रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर को अगले दौरे (न्यूजीलैंड) के लिए टीम से बहार कर दिया. जिसके बाद टीम की कमान संभालने के लिए नए कप्तान की तलाश होने लगी. इसी क्रम में राज सिंह डूंगरपुर मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास गए और उनसे पूछा की, ‘मियां, कप्तान बनोगे?’
ये बात अजहरुद्दीन को बेहद चौकाने वाला लगा. जिसके बाद टीम से बाहर किए गए तीन खिलाड़ी चीफ सिलेक्टर राज सिंह को लेकर बहुत कुछ बोल रहे थे लेकिन उनपर उनके बयानों का कोई असर नहीं हुआ, और भारतीय टीम (Team India) में एक युवा कप्तान की इंट्री हुई. तब भारतीय टीम (Team India) में एक नए युग की शुरुआत हुई.
लेकिन ये किस्सा केवल ‘मियां, कप्तान बनोगे?’ तक का नहीं है. इसके पीछे की कहानी भी बहुत फ़िल्मी है. पाकिस्तान दौरे पर भले हीं श्रीकांत की कप्तानी में टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहा लेकिन राज सिंह डूंगरपुर उनकी इस कप्तानी से बिलकुल भी खुश नहीं थे. खास कर उनके बल्लेबाजी से जिसमे वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने ने पाकिस्तान दौरे पर खेले गए 4 टेस्ट मुकाबलों के 7 पारियों में मात्र 13.85 से 97 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- फैन के मिस्टर 360 कहने पर भड़के Suryakumar Yadav, बोले- वो दुनिया में एक ही है बस
उस सीरीज में पुरे भारतीय टीम (Team India) में सबसे खराब प्रदर्शन कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत का रहा. वनडे सीरीज में भी उन्होंने कुछ ऐसा हीं खेल दिखाया, जिसमें 3 वनडे के 2 पारी में भारत के लिए मात्र 48 रन बनाए. तब उनकी उम्र भी बढ़ने लगी थी जिसके बाद चीफ सिलेक्टर राज सिंह डूंगरपुर में ये तय कर लिया की अब श्रीकांत की भारतीय टीम में कोई जगह नहीं है.
उस समय राज सिंह ने मन-ही-मन भारतीय टीम (Team India) के लिए नए कप्तान चुन लिए थे. उन्होंने जिस खिलाड़ी को कप्तान चुना था वो थे मोहम्मद अजहरुद्दीन जिनकी छवि तबके समय में एक बेहतरीन खिलाड़ियों में की जा रही थी. उस समय अजहर की छवि ऐसी खिलाड़ियों की थी जिसके लिए क्रिकेट हीं सब कुछ था, जिसका ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर रहता था. इस वजह से राज सिंह डूंगरपुर ने अजहर को कप्तान बनाने का फैसला किया था.
बंगलौर में दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेला जा रहा था. उस समय में भारतीय सिलेक्शन कमेटी पूरी टीम वहां मौजूद थी. तब पहली बार उनके सामने अजहर को कप्तान बनाने का जिक्र राज सिंह ने किया था. जिसके बाद कमेटी वालों ने तो अजहर को शर्मिला और बिना जोश वाला खिलाड़ी बता दिया लेकिन कप्तानी के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम लेने की हिम्मत नहीं हुई. जिसके बाद वहां हॉल में सन्नाटा छा गया तब राज सिंह ने तंज कसते हुए कहा की,
‘अज़हर पसंद नहीं आ रहा. किसी और का नाम आप लोग ले नहीं रहे तो ऐसा करते हैं कि टीम को बिना कप्तान न्यूजीलैंड भेज देते हैं और बेदी (वे टूर के लिए क्रिकेट मैनेजर थे) को कह देते हैं कि ये ड्यूटी भी निभा लो.’
जिसके बाद सेलेक्टर्स सकते में आ गए और अजहर को कप्तान बनाने के लिए हामी भर दी. जिसके बाद तब के बीसीसीआई अध्यक्ष बीएन दत्ता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनकी मंजूरी ‘नियम के अनुसार’ के लिए फोन किया, इस दौरांन दत्त ने अजहर से उन्हें कप्तान बनाने की बात कही तो अजहर शांत हो गए, दत्त को ये एहसास हो गया था की ‘अजहर हैरान हो गए है’. जिसके बाद अजहर सिर्फ इतना बोले की, ‘क्या किसी और का भी नाम चर्चा में आया है?’ लेकिन जब उन्हें ये पता चला की वो सबकी पहली पसंद है तो वो चौक गए.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma की कप्तानी पर लटकी बीसीसीआई की तलवार, विराट कोहली को फिर से दी जा सकती है कप्तानी