Asia Cup में शुरू होगी आज से सुपर-4 की जंग, पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए भारत तैयार, ये है पूरा शेड्यूल

Asia Cup

Asia Cup में शुरू होगी आज से सुपर-4 की जंग, ये है पूरा शेड्यूल

27 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप (Asia Cup) की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है जहां एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह बनाने के लिए सभी टीमों ने काफी मेहनत की जहां अंत में भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम सुपर चार में जगह बना पाई. ऐसे में आज से इन चारों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा. देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में जगह बनाने के लिए आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच हुआ जहां पाकिस्तान में हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर हराते हुए सुपर चार में जगह बनाई.

रविवार को होगा महा मुकाबला

एक बार फिर से फैंस के लिए इंटरटेनमेंट का पूरा डोज तैयार है जहां रविवार को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) में महा मुकाबला देखने को मिलेगा. हांगकांग और पाकिस्तान के बीच जो भी टीम यह मुकाबला जीतती, उस टीम का सीधा मुकाबला भारत के साथ होता जहां पाकिस्तान ने एक बड़े अंतर के साथ हॉन्गकोंग को हराते हुए सारी तस्वीरें स्पष्ट कर दी हैं. आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 194 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हांगकांग की टीम 38 रनों पर ही सिमट गई. जहां अभी तक एशिया कप (Asia Cup) में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है.

आज से शुरू होगी टक्कर

एशिया कप (Asia Cup) की सुपर 4 टीमों के बीच आज के मुकाबला शुरू होगा जहां सुपर 4 स्टेज के लिए चारों टीमें एक दूसरे से एक बार भिड़ेगी. पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच होगा जिसके बाद 4 सितंबर रविवार को भारत- पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दे कि एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में कुल छह मैच होगें.

यह भी पढ़ें- Team India के दो दिग्गज खिलाड़ी सहवाग और गंभीर की होगी क्रिकेट में वापसी, फिर दिखेंगे चौके- छक्के

इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा जहां आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा. देखा जाए तो टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. हांगकांग की टीम अपने दोनों मैच गंवाने के चलते बाहर हो चुकी है. वही देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) के ग्रुप बी में अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश अपने दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने हांगकांग के खिलाफ रन बनाकर कुछ बड़ा नहीं किया, आखिर गौतम गंभीर ने ऐसा क्यों कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *