Suresh Raina को पूरी तरह क्रिकेट से सन्यास लेने की ये रही बड़ी वजह

Suresh Raina

Suresh Raina को पूरी तरह क्रिकेट से सन्यास लेने की ये रही बड़ी वजह

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों बेहद ही चर्चा में छाए हुए हैं. दरअसल सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा जिसके बाद भी उन्हें मौके का इंतजार था लेकिन जब हर तरफ से उन्हें केवल मायूसी मिली तो आज 2 साल के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है और अब पूरी तरह सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर उनके फैंस काफी मायूस नजर आ रहे हैं.

Suresh Raina ने किया संन्यास का ऐलान

suresh raina annucment

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2023 से पहले अपने फैंस को एक जोरदार झटका दिया है जहां एक रिपोर्ट की माने तो सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि अब वह भारतीय क्रिकेट में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लेंगे जहां सुरेश रैना ने अब केवल विदेशी लीग में खेलने की बात बताई है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा की, ‘अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. मैं @BCCI, @UPCACricket, @ChennaiIPL, @शुक्ला राजीव सर और अपने सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’ देखा जाए तो लगातार हर तरफ से नजरअंदाज किए जाने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने यह फैसला लिया है.

विदेशी लीग में लेंगे हिस्सा

suresh raina

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें लेकर काफी अटकलें शुरू हो गई थी. इसके अलावा देखा जाए तो सीएसके को छोड़कर किसी और फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जहां अब इस फैसले के बाद सुरेश रैना विदेशी लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे. देखा जाए तो सुरेश रैना से पहले कई भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग का हिस्सा रह चुके हैं जो अब खिलाड़ियों की एक अलग पसंद बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli को गावस्कर ने लिया आड़े हाथों, पूछा- किसके फोन का था इन्तजार

इस सीरीज में खेलेंगे Suresh Raina

suresh

सुरेश रैना (Suresh Raina) अब अपनी नई पारी का आगाज विदेशी लीग के साथ करने जा रहे हैं जहां 10 सितंबर से आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में रैना खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए बीते 1 हफ्ते से वह मैदान में पसीना भी बहा रहे हैं जहां सोशल मीडिया पर वह इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. सुरेश रैना ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को इस बात की जानकारी दे दी है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पंत और चहल बाहर, इन दो खिलाड़ियों को रोहित शर्मा कराएंगे टीम में इंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *