Suryakumar Yadav ने खेली 68 रनों की मैच विनिंग पारी, फॉर्म में लौटे विराट कोहली
Suryakumar Yadav ने खेली 68 रनों की मैच विनिंग पारी, फॉर्म में लौटे विराट कोहली
हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया, उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी जिन्होंने केवल 26 गेंदों में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो काफी समय से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में आने का हर कोई इंतजार कर रहा था जो पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन हांगकांग के साथ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने के बाद बखूबी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पारी को संभालते हुए टीम इंडिया के स्कोर को गति दी. देखा जाए तो हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का यह प्रदर्शन कई मायने में अहम माना जा रहा है क्योंकि विराट कोहली कई महीनों से इस तरह की पारी का इंतजार कर रहे थे.
अचानक रन मशीन बने दोनों खिलाड़ी
देखा जाए तो इस मुकाबले में आखिरी के 4 ओवर काफी अहम साबित हुए जहां धीमी गति से बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और इसी बीच देखा गया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली ने मिलकर टीम के स्कोर को जिस गति से आगे बढ़ाया उसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था जिस तरह शुरुआती के 10 ओवर के मुकाबले थे वैसे मे किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टीम इंडिया 192 के करीब पहुंचेगी लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 192 पर पहुंचाया.
Suryakumar Yadav ने लगातार अर्धशतक
हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए जिन्होंने आते ही अपने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया जहां उन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाज की जमकर छुट्टी कर दी. आपको बता दें कि आखिरी ओवर में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 4 छक्के लगाए. देखा जाए तो विराट कोहली ने सबसे पहले 40 गेंदों पर 59 रन की पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय 31 वां अर्धशतक जड़ा जहां एशिया कप में यह इस साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह पहला अर्धशतक है जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह कारनामा किया.
Full range.
A flurry of SIXES in the final over as @surya_14kumar hits the ball to all parts of the ground. He finishes unbeaten on 68 from 26 balls. 👏🏾👏🏾🙌🏾https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/A001hlknIG
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
रोहित- राहुल हुए फेल
हांगकांग के साथ हो रहे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें की जा रही थी जो केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे लेकिन रोहित शर्मा इस मुकाबले में केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल भी खराब शॉट खेलने के कारण 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बखूबी पारी का जिम्मा संभालते हुए टीम इंडिया के स्कोर को ऊंचाई दी.
यह भी पढ़ें- Team India के दोनो ओपनर बल्लेबाज का नहीं चला बल्ला, दोनों खराब शॉट खेलकर हुए आउट