Suryakumar Yadav को ICC से मिला सबसे बड़ा अवार्ड, ‘मिस्टर 360 डिग्री’ नें यूं किया रिएक्ट कि जीत लिया फैंस का दिल
टी20 फॉर्मेट के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को इतिहास रच दिया. उन्हें आईसीसी की ओर से एक बड़ा अवार्ड दिया गया है. अपने टी20 करियर में अब तक धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार ने इस पर रिएक्ट भी किया है और एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. 32 साल के सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.
ICC ने दिया बड़ा अवार्ड
विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी ने इस साल का बेस्ट टी20 क्रिकेटर चुना है. वह इस सम्मान को पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर भी बन गए. मुंबई के रहने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल-2022 में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सूर्यकुमार ने पिछले साल 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.56 की बेहतरीन औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान दो शतक और 9 अर्धशतक जड़े.
अब यूं किया Suryakumar Yadav ने रिएक्ट
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मेरे इस अवॉर्ड को पाने के सफर में आप सभी का बड़ा योगदान रहा है – मेरे कोच, परिवार, दोस्त, मेरी टीम के साथी और आप सभी ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया. पिछले साल आप सभी की दुआएं और कुछ ना भूलने वाली यादें मेरे साथ हैं, जिसमें से मेरा सबसे पसंदीदा लम्हा पहला शतक था जो मैंने अपने देश के लिए लगाया. मैंने पिछले साल से बहुत कुछ सीखा है. मेहनत करो, ईमानदार रहो और आगे बढ़ो. चलिए फिर मिलते हैं मैदान पर.’
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠𝙛𝙪𝙡. 𝙂𝙧𝙖𝙩𝙚𝙛𝙪𝙡. 𝘽𝙡𝙚𝙨𝙨𝙚𝙙. ♥️ pic.twitter.com/eV4n2r5pyG
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 25, 2023
इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करेन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर ये अवार्ड अपने नाम किया. दिलचस्प है कि वह मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बने थे. आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के 908 रेटिंग अंक हैं. उनके करियर की बात करें तो सूर्यकुमार ने 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक और 13 अर्धशतक जमाते हुए कुल 1578 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में हालांकि उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला और उन्होंने 20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 433 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- 6 महीने बाद मैदान पर लौटे रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी बिखेरा अपना जलवा