Suryakumar Yadav ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन, IND vs ZIM मुकाबले में बने कुल 13 रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन, IND vs ZIM मुकाबले में बने कुल 13 रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav: मेलबर्न के मैदान में आज यानी 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 5 विकेट के नुकसान पर भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 186 रनो का बेहतरीन स्कोर बना डाले.

हालांकि 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने खराब बल्लेबाजी के कारण 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे को 71 रनों से मुकाबले को हाथ से धोना पड़ा. इस मुकाबले में कुल 13 बड़े रिक़ॉर्ड्स बने हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इतिहास रच दिया.

बने 13 रिकॉर्ड्स, Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास

1. भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार बनाया दूसरा अर्धशतक.

2. टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार भारत पहुंची सेमीफाइनल में.

3. केएल राहुल ने 6 नवमबर को टी20 इंटरनेशनल में अपना 22वां अर्धशतक बनाया.

4. टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 12वां अर्धशतक लगाया.

5. इंटरनेशनल क्रिकेट में आज बहर्तिया कप्तान रोहित शर्मा ने 50वां टी20 मैच बतौर कप्तान खेला.

6. मिस्टर 360 (Suryakumar Yadav) ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है.

7. एक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अंतिम 5 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (5 ओवर में 63 रन) दुबई 2022, इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह (5 ओवर में 58 रन) डरबन 2007, जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (5 ओवर में 56 रन) मेलबर्न 2022

यह भी पढ़ें- T20 World Cup, IND vs ZIM: भारतीय खिलाड़ियों के सामने 115 पर सिमटी ज़िमबाब्वे, रोहित बटालिय ने दिया 71 रनों से मात

8. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन
इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह (12 गेंदों में 50 रन) डरबन 2007, स्कॉटलैंड के खिलाफ केएल राहुल (18 गेंदों में 50 रन) दुबई 2021, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह (20 गेंदों में 50 रन) डरबन 2007, जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (23 गेंदों में 50 रन) मेलबर्न 2022

9. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा स्ट्रीक रेट (100+ गेंदों का सामना करना पड़ा)
193.96 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (2022) *, 175.70 माइकल हसी (2010), 169.29 ल्यूक राइट (2012), 163.86 ग्लेन फिलिप्स (2022), 161.81 केविन पीटरसन (2007)

10. पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (2021 में 1326 रन) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ T20I रन बनाने वाला दूसरे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बने.

11. जिम्बाब्वे द्वारा खोए गए 23 विकेट इस विश्व कप में पावरप्ले में किसी टीम द्वारा खोए गए सबसे अधिक हैं.

12. भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 6 मैचों पर जीत हाशिल की है तो वहीं जिंबाब्वे ने 2 मुकाबले जीते हैं.

13. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रेजिस चकाब्वा टी20 विश्व कप 2022 में 6 बार सिंगल डीजिट के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: सूर्या के तूफानी पारी के सामने नहीं टिके जिम्बाब्वे के गेंदबाज, भारतीय टीम ने दिया 187 का लक्ष्य