T20 World Cup, IND vs ENG: 10 विकेट से हारकर भारत ने गवांय फाइनल का मौका, हेल्स और बटलर की आंधी में बह गए रोहित के गेंदबाज
T20 World Cup, IND vs ENG: 10 विकेट से हारकर भारत ने गवांय फाइनल का मौका, हेल्स और बटलर की आंधी में बह गए रोहित के गेंदबाज
T20 World Cup, IND vs ENG: एडिलेड के ओवेल में आज भारत और इंग्लैंड IND vs ENG9) के बीच आईसीस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. इस दौरान भारत के खिलाफ टॉस जीत कर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. भारत की शुरूआती बल्लेबाजी काफी धीरे रही. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल औए रोहित शर्मा ने काफी निराश किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट के नुकसान पर इंलिश टीम को 169 का लक्ष्य दिया. जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में 10 विकेट से भारत को हराकर पहुंचा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में.
To the MCG in style 🤩
England make it to their second Men’s #T20WorldCup final in three editions 🙌 #INDvENG pic.twitter.com/llz20I6nRe
— ICC (@ICC) November 10, 2022
IND vs ENG मुकाबले में हेल्स और बटलर की चली आंधी
इंग्लैंड की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने एक शानदार शाझेदारी के साथ अकेले हीं भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने से रोक दिया, इस दौरान एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि जोस बटलर नें 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम की गेंदबाजी फ्लॉप रही. कोई भारतीय गेंदबाज आज इंग्लैंड के सामने नहीं टिक पाया और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की अनधीन में बह गए.
भारतीय टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. केएल राहुल 5 गेंद खेल कर 5 रनों पर आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंद खेलकर मात्र 27 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए. भारत के लिए विराट कोह्ल्ली और हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाकर अप्पना अर्धशतक पूरा किया. जबकि हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेल कर आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हो गए.
T20 WC SF2. England Won by 10 Wicket(s) https://t.co/5t1NQ20L0B #INDvENG #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022