T20I के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये 5 बल्लेबाज, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

top 5

T20I: पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों को केवल दो (टेस्ट और वनडे) फॉर्मेट में खेला जाता था, आईसीसी भी सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों को दो ही फॉर्मेट में खेलने की सलाह देती थी. लेकिन 2004 में आईसीसी ने तीसरा फॉर्मेट टी20 (T20I) को भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल कर लिया. इस टी20 फॉर्मेट के आने के बाद सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ये बहुत लाभकारी साबित हुआ है, इससे खिलाडि़यों का स्तर भी काफी बढ़ गया.

इस फॉर्मेट की वजह से अब चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों का चुनाव करने में ज्यादा मसक्कत नहीं करनी पड़ती है. टी20 मुकाबलों का क्रेज इस कदर बढ़ा है की अभी सबसे ज्यादा इसी फोर्मेट का क्रिकेट खेला जाता है. तो आइए हम आपको आज बताते हैं, विश्व के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ने टी20 इंटरनेशनल (T20I) मुकाबलों में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

T20I के ये Top 5 बल्लेबाज

5. David Miller

devid miller
David Miller

टी20 इंटरनेशनल (T20I) मुकाबलों में 1 ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप फाइव की लिस्ट में 5वें नंबर पर डेविड मिलर (David Miller) शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के मिडिल आर्डर के खतरनाक बल्लेबाज मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) के खिलाफ 1 ओवर में 5 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था.

4. George Munsey

George Munsey
George Munsey

चौथे नंबर पर टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के अबल्लेबाज जॉर्ज मुन्सी हैं. उन्होंने 2019 में डबलिन क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के 1 ओवर में कुल 32 रन बनाए थे. मुन्सी ने नीदरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स ओ’डॉड (Max O’Dowd) की ओवर में 4 छक्कों और 2 चौको की मदद से 32 रन चटकाए. वहीं जॉर्ज मुन्सी के नाम टी20 इंटरनेशनल मैच के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का भी रिकॉर्ड है.

3. Evin Lewis

Evin Lewis
Evin Lewis

टी20 अन्तराष्ट्रीय (T20I) मुकाबलों के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ओपनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज इविन लुईस हैं, जिन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के 1 ओवर में 5 छक्को के सहारे 32 रन बनाए थे. ये कारनामा उन्होंने 2016 में किया था. हालांकि, लुईस ऐसे हीं कारनामों के लिए मशहूर हैं.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- सूर्यकुमार यादव को बर्बाद मत करो

2. Kieron Pollard

Kieron Pollard
Kieron Pollard

अपने पुरे करियर में कभी ना टेस्ट खेलने वाली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया. पोलार्ड सिमित ओवेर के मुकाबलों के लिए बहुत खतरनाक ऑलराउंडर हैं. टी20 इंटरनेशनल (T20I) मुकाबलों में श्रीलंका के खिलाफ 2021 में गेंदबाज अकिला धनंजय के 1 ओवर 6 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन लगाने वाले सूचि में किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) दुसरे स्थान पर हैं.

1. Yuvraj Singh

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के टी20 (T20I) फोर्मेट में पहली बार 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहली बार ये कारनामा कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की ओवर में 6 छक्के लगाकर ये कृतिमान अपने नाम किया था. इसके अलावा इसी मैच में युवराज ने सबसे तेज (मात्र 12 गेंद में) अर्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था. युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड आज तक कोई बल्ल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup की तारीखों का हुआ ऐलान, दुबई में इस दिन को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *