Asia Cup के लिए टीम इंडिया में है केवल 3 फास्ट बॉलर, कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जहां टीम इंडिया की 15 सदस्य टीम की घोषणा करने के बाद लगातार एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है जो इस वक्त गेंदबाजों को लेकर हो रही है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एक तरफ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने उन गेंदबाजों को सारी जिम्मेदारियां सौंपी है जो अभी अनुभवी नहीं है. ऐसे में कहीं टीम इंडिया का दांव उसी पर उल्टा ना पड़ जाए.
Asia Cup में भारत के तीन गेंदबाजों पर हैरानी
एक तरफ एशिया कप (Asia Cup) में 15 सदस्य टीम में चार स्पिनर को शामिल किया गया है जिसमें केवल तीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने पर हर कोई हैरानी जता रहा है. आपको बता दें कि इसमें भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है और इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अगर तीनों में से कोई भी खिलाड़ी ऐन मौके पर चोटिल हो जाता है तो फिर भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है.
देखा जाए तो भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी खिलाड़ी है लेकिन अर्शदीप सिंह और आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है. यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए यह फैसला मुसीबत से भरा नजर आ रहा है.
पूर्व क्रिकेटर भी है हैरान
एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया का ऐलान होते ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई है. उन्होंने बताया है कि टीम में केवल तीन पेसर है. यह दुबई है जहां साल के इस समय स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए अधिक है, बस यही मेरी चिंता है. आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया को सारे मैच दुबई में खेलने हैं जो पहले स्पिन के लिए मददगार होती थी लेकिन समय के साथ-साथ यह ट्रेंड बदलता जा रहा है और धीरे-धीरे अब तेज गेंदबाजों को भी यह विकेट काफी सूट करता है.
इन दो खिलाड़ियों पर होगी नगर
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए रोहित शर्मा कप्तानी निभाते नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर उप कप्तान के रूप में केएल राहुल टीम में वापसी कर रहे हैं जहां एशिया कप (Asia Cup) के साथ ही विराट कोहली भी अपने ब्रेक से लौट रहे हैं. देखा जाए तो केएल राहुल और विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup में मौका नहीं मिलने पर नाराज है ये खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुआ सेलेक्शन