Team India का ये बड़ा दुश्मन हुआ कोरोना पॉजिटिव, टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
Team India का ये बड़ा दुश्मन हुआ कोरोना पॉजिटिव, टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक तरफ टीम इंडिया (Team India) अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर एक बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आई है जहां विरोधी टीम का एक सबसे मजबूत गेंदबाज इस वक्त कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. इस खिलाड़ी ने एशिया कप में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को जमकर अपना निशाना बनाया था जहां इस वक्त यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही थी टी-20 सीरीज और वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो चुका है.
Team India के बल्लेबाजों को मिली राहत
हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की बात कर रहे हैं जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ समय पहले वह निमोनिया से संक्रमित हैं लेकिन अब वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस कारण पाकिस्तानी टीम को एक जोरदार झटका लगा है और 23 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) राहत की सांस ले सकती है. देखा जाए तो एशिया कप से ही इस खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर काफी मसला चल रहा है जो अभी तक जारी है.
यह भी पढ़ें- 4 ओवर में मात्र 8 रन, Team India का ये घातक बॉलर वर्ल्ड कप से पहले लौटा फॉर्म में
खिलाड़ियों की चोट बन रही है चिंता
जब नसीम शाह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसके बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे और टी-20 वर्ल्ड कप में भी गायब रहेंगे. देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान को अपने पेसरो की फिटनेस के मसले ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार गेंदबाज इसी लपेटे में आए हुए हैं जहां अब नसीम शाह का नाम भी जुड़ चुका है.
यह भी पढ़ें- शमी नहीं बल्कि Mohammed Siraj को मिला बुमराह की जगह T20I में मौका
पीसीबी ने कुछ भी नहीं किया स्पष्ट
नसीम शाह को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी और बताया है कि वह होटल में वापस आ गए हैं जहां उन्हें कोविड-19 से जुड़ी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि पीसीबी ने अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है कि अगले सप्ताह से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर नसीम शाह टीम के साथ रहेंगे या नहीं लेकिन यह स्पष्ट है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी गायब रहेगा तो टीम इंडिया (Team India) को काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच के लिए तैयार हो गया मैदान, अब बस वर्ल्ड कप का इंतजार