Team India की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला

Team India

Team India की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला

टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी जो महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शुमार है. उन्होंने 20 साल के अपने करियर को अलविदा कहा है जहां 24 सितंबर को लौर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में वह अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. 39 साल की इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए कई उपलब्धि हासिल की है जो आज किसी भी महिला खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है.

Team India की इस खिलाड़ी के नाम है कई रिकॉर्ड

goshwami

चकदा एक्सप्रेस नाम से मशहूर टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने जनवरी 2002 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था जहां उन्होंने 20 साल के करियर में 281 मुकाबले खेलते हुए 352 विकेट दर्ज किए. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के पास क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं. इसके अलावा विश्व कप में दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुकी है. हालांकि इससे पहले उन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था जहां उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच साल 2018 और आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2021 में खेला था.

बन चुकी है फिल्म

jhulan

चकदा एक्सप्रेस नाम से मशहूर टीम इंडिया (Team India) की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर बॉलीवुड पर एक फिल्म भी बन रही है जो अब पूरी हो चुकी है. यह फिल्म अगले साल 2 फरवरी 2023 को रिलीज होगी जिसमें अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. आपको बता दें कि 15 साल की उम्र से ही पश्चिम बंगाल की चकदा एक्सप्रेस ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और 19 साल तक आते-आते वह टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी जगह बना चुकी थी. घर के पास में खेलने का मौका नहीं दिया जाता था इसलिए अपने घर से 80 किलोमीटर दूर जाकर प्रेक्टिस किया करती थी.

इस वजह से किया संन्यास का ऐलान

bowler jhulan goshwami

टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 39 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है जिन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है कि अब उनके पास अधिक समय नहीं है. साथ ही टीम मैनेजमेंट भी युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देना चाहता है ताकि वह तीनों ही फॉर्मेट में अपने आप को पूरी तरह फिट बना सकें जहां अब बोर्ड झूलन गोस्वामी को एक अच्छा फेयरवेल देना चाहता है. न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में ही उनकी विदाई होनी थी लेकिन झूलन इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल सकी जिसके चलते लॉर्डस में झूलन को एक अच्छा फेयरवेल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- KL Rahul ने बनाया केवल 1 रन तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- क्यों कर रहे हो ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *