Team India का T20 वर्ल्ड कप में भविष्य आज के मैच पर है निर्भर

Team India

Team India का T20 वर्ल्ड कप में भविष्य आज के मैच पर है निर्भर

ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पास आज के मुकाबले में वापसी करने का शानदार मौका है. देखा जाए तो आज कई मायने में टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होने वाली है जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाजे से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आज टीम इंडिया (Team India) किस तरह का प्रदर्शन करती है यह साफ टी-20 वर्ल्ड कप की ओर इशारा करता है कि भारत का प्रदर्शन आगे किस तरह का होने वाला है.

करना होगा बेहतर प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बने रहने के लिए और वर्ल्ड कप में अपने आप को मजबूती से पेश करने के लिए हर हाल में यह सीरीज जीतना जरूरी है. नागपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी. दरअसल इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और भारत को कई मुकाबले आगे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पास एक खास मौका है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के खेल को सही तरह से समझें और अपना बेहतर प्रदर्शन दे.

यह भी पढ़ें- Babar Azam के शतक के बाद पाकिस्तानी पीएम ने भारत पर साधा निशाना, ट्वीट वायरल

वर्ल्ड कप से पहले हैं बड़ी चुनौती

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) की ये कोशिश होगी कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी तरह उस गलती को ना दोहराएं जो पिछली बार दोहराई गई थी. अगर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया (Team India) यह सीरीज गंवाती है तो टी-20 वर्ल्ड कप में इसका साफ असर देखने को मिलेगा. ऐसे में भारत की यही रणनीति होगी कि हर हाल में अपनी गलतियों पर काम करें और इस मुकाबले में मजबूती के साथ उतरे वरना इस साल टी20 वर्ल्ड कप का सपना भी सपना ही रह जाएगा.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बुमराह इन चहल आउट, दूसरे टी20 में ये होगी प्लेइंग इलेवन

तेज गेंदबाजों का होगा दबदबा

ऑस्ट्रेलिया की अधिकांश पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग आसान हो जाता है. दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन किया गया है उनका ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद ही शानदार है जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक्स फैक्टर माने जा रहे हैं जिसमें अगर बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से काफी उम्मीदें है.

यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने बाबर को उनके स्थान से हटाया, भूवी को हुआ नुकसान